Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट, अब सपना रह जाएगी ये ट्रॉफी

मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट, अब सपना रह जाएगी ये ट्रॉफी

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे। ये बात अब बीसीसीआई ने साफ कर दी है। उनके घुटने में सूजन की शिकायत है और उसे ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 23, 2024 18:10 IST, Updated : Dec 23, 2024 18:10 IST
mohammad Shami
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी को लेकर BCCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

Mohammad Shami Update By BCCI: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पांच मैचों की सीरीज के दो मैच अभी बाकी हैं। इस बीच संभावना जताई जा रही थी कि क्या मोहम्मद शमी बाकी बचे हुए मैचों के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। क्योंकि वे पिछले काफी वक्त से मैदान में उतरकर गेंदबाजी कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई ने तस्वीर साफ कर दी है। जो भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

बीसीसीआई ने दिया शमी को लेकर अपडेट

बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ ही देर पहले मोहम्मद शमी की चोट को लेकर अपडेट दिया गया है। बीसीसीआई ने साफ किया है कि मोहम्मद शमी एड़ी की समस्या से अब पूरी तरह से उबर चुके हैं। उनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई थी। इस बीच शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल के लिए मैच खेला और कई ओवर की गेंदबाजी करने में कामयाब रहे। उन्हें विकेट भी मिले। इसके बाद जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात आई तो वहां भी वे अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आए। उन्होंने सभी 9 मैच अपनी टीम के लिए खेले। इसके साथ ही अपनी गेंदबाजी क्षमता बढ़ाने के लिए बाकी ओवर्स भी किए। 

शमी के घुटने में सूजन, नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि लगातार गेंदबाजी के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सी सूजन देखी गई है। शायद लंबे समय बाद अचानक मैच में उतरकर गेंदबाजी करने के कारण ये दिक्कत आई होगी। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का टेस्ट कराया है और इसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया है कि मेडिकल टीम का कहना है कि घुटने को ठीक होने के लिए कुछ दिन आराम की जरूरत है। इसलिए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है। बीसीसीआई ने बताया कि शमी अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे। वे  ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तो नहीं ही जाएंगे, साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी हिस्सेदारी उनके घुटने की प्रगति पर निर्भर करेगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी तक वापसी की उम्मीद 

यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शमी का खेलना सपना बनकर ही रह जाएगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि जब अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, तभी वे फिट होकर टीम इंडिया के लिए खेलने मैदान में उतर पाएंगे। अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाए तो भी बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वो एक आईसीसी टूर्नामेंट होगा और टीम इंडिया को शमी जैसे धाकड़ गेंदबाज की जरूरत होगी। लेकिन अगर वे चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस करते हैं तो फिर मानकर चलिए कि उनकी वापसी आईपीएल के अगले सीजन में ही होगी।

यह भी पढ़ें 

श्रेयस अय्यर ने फंसे हुए मैच में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी, सूर्यकुमार यादव फ्लॉप

ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोक दी अपनी दावेदारी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement