Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया? अब रोहित शर्मा ने किस पर टाल दी बात

मोहम्मद शमी नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया? अब रोहित शर्मा ने किस पर टाल दी बात

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया के लिए खेलने की फिलहाल जल्द कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने शमी कोे लेकर जो बयान दिया है, उससे मामला अभी भी उलझा हुआ सा नजर आ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 18, 2024 16:27 IST, Updated : Dec 18, 2024 16:27 IST
mohammad shami
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया?

तो क्या मोहम्मद शमी जल्द टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे। वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीन मैच तो पहले ही मिस कर चुके हैं और माना जा रहा है कि बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए भी नहीं जा पाएंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया से जो कुछ भी कहा, उसके बाद तो यही संकेत मिलते हैं। ऐसा जान पड़ता है कि रोहित शर्मा अभी तक शमी की फिटनेस से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। 

चोट से उबरकर मैदान में वापसी कर चुके हैं शमी 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका देने का जोखिम नहीं उठा सकते। हालांकि शमी पिछले काफी वक्त से मैदान पर उतरकर खेल रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ही अपनी टीम बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए। अब वे उनका सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी हो गया है। लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ अलग जान पड़ती है। 

शमी पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने पूरा मामला एनसीए यानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पर टाल दिया है। मोहम्मद शमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि एनसीए से शमी के बारे में बात की जाए। उन्होंने कहा कि शमी इस वक्त एनसीए में हैं और रिहैब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि एनसीए की ओर से आगे आकर बात करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए कि शमी की फिटनेस इस वक्त कैसी है। पिछले दिनों रोहित शर्मा ने ही शमी को लेकर कहा था कि उनके पैर में सूजन है। अब रोहित का कहना है कि शमी के घुटने को लेकर अभी भी कुछ शिकायतें हैं। इसलिए हम उन्हें यहंा बुलाकर खेलाना का जोखिम मोल नहीं ले सकते। रोहित ने कहा कि जब तक शमी 100 फीसदी फिट नहीं हो जाते, उन्हें नहीं बुलाया जाएगा।  

विश्व कप में खेले थे टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए एक साल से भी ज्यादा वक्त पहले आखिरी मुकाबला खेला था। साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप में वे भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान चोटिल हुए और उन्हें सर्जरी करनी पड़ी। उम्मीद की जा रही थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले वे वापसी कर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि शमी फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ही भारतीय टीम के लिए वापसी कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: क्या अगला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ट्रेविस हेड? कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दी पूरी तस्वीर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भयंकर बदलाव, हैरी ब्रूक की कुर्सी छिनी, ये खिलाड़ी बन गया नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement