Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के फाइनल में पहुंचकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, हासिल कर लिया नंबर-1 का ताज

IPL के फाइनल में पहुंचकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, हासिल कर लिया नंबर-1 का ताज

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Govind Singh
Published on: May 27, 2023 7:58 IST
Mohmammed Shami - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Mohmammed Shami

Mohammed Shami GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर IPL 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने मैच में आतिशी शतक लगाते हुए 129 रनों की पारी खेली। वहीं, मोहित शर्मा ने 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। लेकिन मोहम्मद शमी ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 

मोहम्मद शमी ने किया कमाल 

मोहम्मद शमी IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को कई मैच जिताए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण को ध्वस्त कर सकें। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपने तीन ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह आईपीएल के एक सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के पावरप्ले में अब तक 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। 

IPL के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज: 

मोहम्मद शमी- 17 विकेट, साल 2023

ट्रेंट बोल्ट- 16 विकेट, साल 2020
मिचेल जॉनसन- 16 विकेट, साल 2013
धवल कुलकर्णी- 14 विकेट, साल 2016
दीपक चाहर- 15 विकेट, साल 2019 

गुजरात के लिए किया शानदार प्रदर्शन 

मोहम्मद शमी पारी की शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में अभी तक 27 विकेट अपने नाम किए हैं और आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसी वजह से पर्पल कैप उनके पास है। शमी को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। तब से वह टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। 

गुजरात टाइटंस ने जीता मैच 

गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने शानदार 129 रन बनाए। उनकी वजह से ही गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ही अच्छी पारियां खेल पाए। सूर्यकुमार ने 61 रन और तिलक वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल पाया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement