वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ दो भारतीय तेज गेंदबाज ही हैट्रिक ले पाए हैं। इन खिलाड़ियों में से एक प्लेयर संन्यास ले चुका है। वहीं, एक अभी भी टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेल रहा है। ये खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
इस बॉलर ने ली थी पहली हैट्रिक
तेज गेंदबाज चेतन शर्मा पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली हैट्रिक ली थी। वह भारत की तरफ से भी हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर हैं। उन्होंने 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड के विकेट हासिल किए थे। उन्होंने तीनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था। चेतन शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
इस खिलाड़ी ने 2019 में किया था करिश्मा
भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी हैट्रिक मोहम्मद शमी ने ली थी। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने हैट्रिक के लिए मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया था। वहीं, मैच में उन्होंने कुल 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। शमी ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 90 वनडे मैचों में 161 विकेट चटकाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह टीम इंडिया के लिए खेलने के प्रबल दावेदार हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में इन प्लेयर्स ने किया है कमाल
वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 12 सीजन हो चुके हैं। वनडे में अभी तक सिर्फ 10 खिलाड़ी ही हैट्रिक लेने में सफल हो पाए हैं। इनमें चेतन शर्मा, सकलैन मुश्ताक, चामिंडा वास, ब्रेट ली, लासिथ मलिंगा, केमार रोच, स्टीवन फिन, जेपी डुमिनी, मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट। श्रीलंका के लासिथ मलिंगा ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है।