
IPL के लोकप्रिय होने के बाद अब भारत के राज्यों में भी T20 लीग का आयोजन होने लगा है। ऐसी ही एक लीग है तमिलनाडु प्रीमियर लीग जो पिछले कुछ सालों में काफी मशहूर हो चुकी है। इस लीग में घरेलू क्रिकेटर ही नहीं बल्कि कई इंटरनेशनल प्लेयर खेलते हैं। यही वजह है कि इस लीग की गिनती सफल लीग में होती है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी TNPL के 9वें सीजन का इस साल के अंत में आयोजन होगा, लेकिन उससे पहले सभी आठ टीमों ने TNPL ऑक्शन में शिरकत की। इस दौरान खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। चेन्नई में शनिवार, 15 फरवरी को हुए TNPL ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा।
पेसर बना सबसे महंगा खिलाड़ी
बता दें, TNPL की सभी आठ टीमों ने पहले ही अपने स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखा था और विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर जैसे कुछ बड़े नामों को रिलीज किया था, जिन्हें तमिलनाडु के कई टॉप खिलाड़ियों के साथ ऑक्शन में शामिल किया गया था। TNPL के ऑक्शन में तेज गेंदबाज एम मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। एम मोहम्मद सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें सलेम स्पार्टन्स ने 18.4 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। विजय शंकर ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। चेपक सुपर गिलीज ने शंकर रो 18 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। यूएई के पूर्व लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन, जो 2022 T20 वर्ल्ड कप के दौरान हैट्रिक लेने वाले यूएई के पहले गेंदबाज बने थे, को सीकेम मदुरै पैंथर्स ने 9.2 लाख रुपये में खरीदा। कार्तिक, जिन्हें ILT20 और ग्लोबल T20 कनाडा में खेलने का अनुभव है, अब चेन्नई की टीम में चले गए हैं।
अश्विन समेत कई स्टार खिलाड़ी हुए थे रिटेन
तमिलनाडु और भारत के स्टार खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (डिंडीगुल ड्रैगन्स), शाहरुख खान, साई सुदर्शन (दोनों लाइका कोवई किंग्स) और आर. साई किशोर (आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस) को ऑक्शन से पहले उनकी संबंधित फ्रैंचाइजी ने रिटेन किया था। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी ड्रैगन्स ने रिटेन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह को चेपक सुपर गिलिज ने 10.8 लाख रुपये में खरीदा। 18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ, जिन्हें हाल ही में हुई TNPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था, को कोवई किंग्स ने 8.4 लाख रुपये में खरीदा।
TNPL 2025 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
- मोहम्मद एम - सलेम स्पार्टन्स - 18.4 लाख रुपये
- विजय शंकर - चेपक सुपर गिलीज - 18 लाख रुपये
- मुक्लीश यू - त्रिची ग्रैंड चोलंस - 17.6 लाख रुपये
- सुरेश कुमार जे - त्रिची ग्रैंड चोलंस - 16.1 लाख रुपये
- हरि निशांत - सलेम स्पार्टन्स - 12 लाख रुपये