Mohammed Shami Brother Mohammed Kaif: मोहम्मद शमी की गिनती बेहतरीन भारतीय गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए भी है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में हिस्सा ले चुके हैं। उनकी लाइन-लेंथ बहुत ही सटीक होती है और वह सीम के सहारे गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अब शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है। कैफ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबला टी20 मैच खेला है।
मोहम्मद शमी ने दी बधाई
मोहम्मद शमी ने अपने भाई के डेब्यू पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे भाई मोहम्मद कैफ को बधाई। इस स्तर पर अपना डेब्यू करना एक बड़ा मील का पत्थर है, और मुझे आप पर बहुत गर्व है। अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहें और इस यात्रा का आनंद लेते रहें। पूरा परिवार आपके लिए चीयर कर रहा है।
पहले टी20 मैच में नहीं ले सके विकेट
मोहम्मद कैफ अपने पहले ही टी20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने बंगाल की तरफ से कुल चार ओवर किए, जिसमें राजस्थान के बल्लेबाजों ने कुल 44 रन बना दिए। कैफ एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। भले ही कैफ कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन बाकी के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ कैफ के भाई शमी ने चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
अभिषेक पोरेल ने खेली दमदार पारी
मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए। टीम के लिए कार्तिक शर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं बंगाल की टीम ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया। बंगाल के लिए अभिषेक पोरेल सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने 48 गेंदों में 78 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सुदीप कुमार ने 50 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही बंगाल की टीम मैच जीतने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: रोहित-विराट रचेंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की किसी भी जोड़ी ने नहीं किया ऐसा कारनामा