Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज संभालेगा टीम की जिम्मेदारी

पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज संभालेगा टीम की जिम्मेदारी

Pakistan Cricket Team: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 18 अप्रैल से 5 टी20 मैच खेले जाएंगे।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 07, 2024 12:03 IST, Updated : Apr 07, 2024 13:46 IST
Pakistan Cricket Team Head Coach
Image Source : GETTY पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच

Pakistan Cricket Team Head Coach: 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम अपना कप्तान बदल चुकी है। बाबर आजम एक बार फिर वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। वहीं, अब पीसीबी ने इस टी20 सीरीज के लिए हेड कोच के नाम का ऐलान भी कर दिया है। 

पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों की सीरीज के लिए चयन समिति के सदस्य मोहम्मद यूसुफ को अंतरिम हेड कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। वहीं, अब्दुल रज्जाक को सहायक कोच बनाया गया है। ये फैसला सिर्फ आगामी सीरीज के लिए ही लिया गया है। यह फैसला तब किया गया जब लंबे टाइम की भूमिका के लिए विदेशी कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी के साथ बातचीत जारी है। 

गैरी कर्स्टन बन सकते हैं टीम के हेड कोच 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि गिलेस्पी के साथ बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है क्योंकि वह लाल गेंद के फॉर्मेट के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमत हो गए हैं। कर्स्टन के साथ चर्चा को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। 

सूत्र ने कहा कि गिलेस्पी सहमत हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी फीस और पाकिस्तान में उपस्थित रहने के दिनों के संदर्भ में शर्त रखी है। सूत्र ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के बाद उपलब्ध होंगे जब पाकिस्तान बांग्लादेश, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को आगे बढ़ाएगा। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो कर्स्टन वाइट बॉल के फॉर्मेट के नए कोच होंगे। 

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

 
18 अप्रैल – पहला टी20 मैच, रावलपिंडी
20 अप्रैल- दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
21 अप्रैल- तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी
25 अप्रैल – चौथा टी20 मैच, लाहौर
27 अप्रैल – 5वां टी20 मैच, लाहौर

(INPUT- PTI)

ये भी पढ़ें

IPL 2024: लखनऊ में राहुल का असली इम्तिहान, गुजरात टाइटंस के खिलाफ कभी नहीं कर सके ये काम

IPL 2024: विराट कोहली के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, शतक जड़कर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement