Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Mohammad Siraj : मोहम्मद सिराज ने चटकाए पांच विकेट, हीरो बना भारतीय खिलाड़ी

Mohammad Siraj : मोहम्मद सिराज ने चटकाए पांच विकेट, हीरो बना भारतीय खिलाड़ी

Mohammad Siraj : मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने छुट्टी मनाने या रेस्ट करने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 13, 2022 17:04 IST, Updated : Sep 13, 2022 17:04 IST
Mohammad Siraj
Image Source : GETTY IMAGE Mohammad Siraj

Highlights

  • काउंटी क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने चटकाए पांच विकेट
  • वारविकशायर की ओर से काउंटी खेल रहे हैं मोहम्मद सिराज
  • भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने भी अपने नाम किया एक विकेट

Mohammad Siraj : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त भारत में नहीं हैं, वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने पहले ही यानी डेब्यू मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटका दिए हैं। उनके इस प्रदर्शन पर उनकी चारोओर तारीफ हो रही है और वे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने आलोचकों को भी शांत करने का काम पहले ही मैच से कर दिया है। 

टीम इंडिया में नहीं तो काउंटी खेलने चले गए सिराज 

मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने छुट्टी मनाने या रेस्ट करने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी। एजबेस्टन में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ उन्होंने केवल 82 रन देकर पांच विकेट चटका दिए। इसका नतीजा ये रहा कि समरसेट की पूरी टीम 219 पर समेट दिया। केवल सिराज ही नहीं भारत के ही जयंत यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने इमान उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए। 

टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किए गए सिराज
इस बीच टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मोहम्मद सिराज का चयन किसी भी सीरीज के लिए नहीं किया गया है। जब टीम का ऐलान 12 सितंबर को किया गया तो वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे। मोहम्मद सिराज के फैंस को इस बात का दुख है कि उन्हें विश्व कप वाली टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया। हालांकि इस बीच मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को चौंका तो दिया ही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement