Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज ने रॉय टेलर के विकेट को बताया खास, साथ कही ये बात

मोहम्मद सिराज ने रॉय टेलर के विकेट को बताया खास, साथ कही ये बात

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि रॉस टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘ड्रीम’ गेंद होगी।

Reported by: Bhasha
Published on: December 04, 2021 19:50 IST
Mohammad Siraj told Roy Taylor wicket special- India TV Hindi
Image Source : BCCI Mohammad Siraj told Roy Taylor wicket special

Highlights

  • मोहम्मद सिराज ने रॉय टेलर के विकेट को खास बताया।
  • उनका कहना है कि वह किसी भी गेंदबाज की ड्रीम गेंद होगी।
  • भारत न्यूजीलैंड से दूसरे टेस्ट में 332 रन आगे चल रहा है।

मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि रॉस टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘ड्रीम’ गेंद होगी। सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने अपने शुरूआती स्पैल में शीर्ष क्रम के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटका दिये। 

IND vs NZ: शुभमन गिल की चोट पर बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट

टेलर को फेंकी गयी गेंद के बारे में सिराज ने कहा,‘‘योजना इनस्विंग गेंद के लिये फील्ड को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू। यह कारगर रहा। यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिये ड्रिम गेंद थी।’’ 

जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं रहे थे। कानपुर में शुरूआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया। 

वीवीएस लक्ष्मण को NCA अध्यक्ष बनने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा - जय शाह

हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिये एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी। मेरा ध्यान इसी पर था।’’ 

सिराज ने टॉम लैथम को आउट करने के लिये 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था। 

उन्होंने कहा,‘‘ताकि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा, मुझे एक ही क्षेत्र में लगातार हिट करना होगा और इसी से मुझे लय हासिल करने में मदद मिली।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement