Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ बरपाया कहर, जहीर खान को भी छोड़ दिया पीछे

मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ बरपाया कहर, जहीर खान को भी छोड़ दिया पीछे

मोहम्मद सिराज साल 2018 से लेकर 2024 तक जिस टीम के लिए खेले आज उसी के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट चटका दिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 02, 2025 21:56 IST, Updated : Apr 03, 2025 10:44 IST
mohammad siraj
Image Source : PTI मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज कई साल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते रहे हैं। उनका इस टीम के साथ काफी लगाव था, लेकिन आईपीएल में यही तो होता है। एक ही साल बाद दोस्त दुश्मन बन जाते हैं। कभी जिस टीम को आप जिताने के लिए जीजान लगाते हैं, अगले ही साल उसे हराने में जुट जाते हैं। मोहम्मद सिराज कई साल बाद आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे और उस मैच में उन्होंने जमकर कहर बरपाया है। इस बीच उन्होंने तीन विकेट लेकर जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है। 

मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ मैच में लिए तीन विकेट

सिराज साल 2018 से लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ​लिए खेल रहे थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इस टीम में अपनी जगह बनाए रखी। लेकिन इस बार उनका आरसीबी से साथ छूट गया। वे अब गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। हालांकि मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब वे एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। आरसीबी के खिलाफ इस साल के अपने पहले ही मैच में मोहम्मद सिराज ने कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में केवल 19 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को पहले आउट किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे लियाम लिविंगस्टेन को भी बाहर भेज दिया। 

बेंगलुरु में सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल, सिराज दूसरे नंबर पर पहुंचे

अब वे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं, जिनके नाम 52 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने भी कई साल तक आरसीबी के लिए खेला है। अब चिन्नास्वामी स्टेडियम में मोहम्मद सिराज के 29 विकेट हो गए हैं। वहीं जहीर खान ने इस स्टेडियम पर 28 विकेट अपने नाम कि थे। इस लिस्ट में नंबर चार पर विनय कुमार है, जो 27 विकेट यहां ले चुके हैं। 

ऐसा रहा है सिराज का आईपीएल करियर

गुजरात टाइटंस की टीम इस साल मिलाजुला प्रदर्शन आईपीएल में कर रही है। बात अगर मोहम्मद सिराज की ही करें तो वे अब तक आईपीएल में 96 मैच खेलकर 109 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। एसआरएच के लिए पहले सीजन में उन्होंने 6 मैच खेलकर 10 विकेट लिए थे। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए इस साल अब तक 3 मैच खेलकर वे 5 विकेट चटका चुके हैं। देखना होगा कि इस साल वे नई टीम के साथ कैसा खेल आगे आने वाले दिनों में दिखाते हैं। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली बड़े कीर्तिमान से चूके, लेकिन फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आई अच्छी खबर, अब होने जा रहा है ये बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement