India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सांसें रोक देने वाला मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम इंडिया ने मैच 6 रन से जीत लिया।
रिजवान को लगी सिराज की गेंद
भारत के लिए दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने गेंद को वापस बॉलर की तरफ खेला। इसके बाद सिराज ने गेंद को फॉलो थ्रू में पकड़ा और उसे स्टंप की तरफ मारा। लेकिन गेंद मोहम्मद रिजवान के हाथ में लगी। गेंद इतनी जोर से उनके हाथ में लगी, जिससे वह दर्द से कराहने लगे। लेकिन वह एक रन पूरा कर लेते हैं। इसके बाद सिराज तुरंत हाथ उठाकर कहने की कोशिश करते हैं कि गेंद गलती से लग गई है।
जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने 42 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया 119 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
भारतीय टीम ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 7 में बाजी मारी है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें
सुपर 8 में कैसे पहुंचेगी पाकिस्तान टीम, भारत को करनी होगी मदद
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा एक और मुकाबला, ICC से हरी झंडी का इंतजार