Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी ने आखिर किसे दी फ्लाइंग किस, मैच के बाद अपने जवाब से कर दिया सभी को हैरान

मोहम्मद शमी ने आखिर किसे दी फ्लाइंग किस, मैच के बाद अपने जवाब से कर दिया सभी को हैरान

IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने के साथ एकबार फिर से अपनी उसी पुरानी लय को हासिल कर लिया है। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेते हुए जहां कुछ नए रिकॉर्ड बनाए तो उनका फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन भी चर्चा का विषय रहा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 21, 2025 13:11 IST, Updated : Feb 21, 2025 13:11 IST
Mohammad Shami
Image Source : PTI मोहम्मद शमी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे मोहम्मद शमी का बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। शमी ने इस मैच में अपनी 10 ओवर्स की गेंदबाजी में 53 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में शमी ने वनडे में भी अपने 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया जिसमें वह इस मुकाम पर सबसे कम गेंदों में पहुंचने वाले गेंदबाज भी बने। मोहम्मद शमी ने जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना 5वां विकेट हासिल किया तो उन्होंने फ्लाइंग किस करते हुए हवा में ऊपर की तरफ देखा जिसको लेकर फैंस के बीच भी इसकी चर्चा देखने को मिली। शमी ने मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस राज से पर्दा उठा दिया।

फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए था

मोहम्मद शमी की फॉर्म को लेकर सभी को एक संदेह जरूर था क्योंकि उन्होंने काफी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह 2 ही विकेट लेने में कामयाब हो सके थे। हालांकि शमी ने पहले ही मुकाबले में सभी चिंताओं को दूर करने के साथ 5 विकेट हॉल हासिल किया। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसपर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करता हूं। शमी ने इस मैच के बाद अपने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन को लेकर बताया कि वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी। वह मेरे आदर्श हैं, मेहनत मेरी है, दुआ आपकी है और देने वाला ऊपर वाला है। बता दें कि मोहम्मद शमी के पिता का निधन साल 2017 के जनवरी महीने में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

रोहित शर्मा ने भी की शमी के प्रदर्शन की तारीफ

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मिली 6 विकेट से शानदार जीत के बाद मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं शमी के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हम सभी उनकी वापसी का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हम जानते हैं कि वह किस स्तर के गेंदबाज हैं। हम ऐसे ही खिलाड़ियों को टीम में चाहते हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। बता दें कि अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है।

ये भी पढ़ें

 

'मैं उसे कल डिनर पर...'; रोहित ने अक्षर की हैट्रिक मिस होने पर क्या कहा?

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया कैसे करेगी सेमीफाइनल में एंट्री, समझ लीजिए सारे समीकरण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement