Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 26 महीने के बाद घातक खिलाड़ी की हुई T20I में वापसी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किसे किया बाहर?

26 महीने के बाद घातक खिलाड़ी की हुई T20I में वापसी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किसे किया बाहर?

तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। उनकी जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 28, 2025 07:02 pm IST, Updated : Jan 28, 2025 07:55 pm IST
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव

India vs England 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में सूर्या ने ही टॉस जीता था। तीसरे मैच के लिए कप्तान सूर्या ने बड़ा फैसला लेते हुए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि उनकी जगह लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की 26 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए पिछला T20I मैच साल नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

चोटिल होने की वजह से थे बाहर

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था और इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। फिर उनकी सर्जरी हुई और उन्होंने फिट होकर घरेलू क्रिकेट में वापसी की। शमी ने बंगाल की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट और 101 वनडे मैचों में कुल 195 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। 

कप्तान सूर्या ने पिच के बारे में कही ऐसी बात

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लगता नहीं है कि यह बाद में बदल जाएगा। राजकोट हमेशा से एक अच्छा ट्रैक रहा है। हम क्रिकेट का एक अलग ब्रांड खेलना चाहते थे लेकिन साथ ही आपको स्थिति को समझने की जरूरत है। तिलक वर्मा ने पिछले मैच में टीम को संकट से निकाला था। सभी लड़के उत्साहित हैं। अर्शदीप सिंह को रेस्ट दिया गया है। 

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11: 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, जीता ICC का सबसे बड़ा अवॉर्ड; किया अनोखा करिश्मा

रोहित-जायसवाल बाहर, इस स्क्वाड का हुआ ऐलान; 16 प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement