Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी को लेकर किया अजीबोगरीब खुलासा, खुल गई सारी पोल पट्टी

मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी को लेकर किया अजीबोगरीब खुलासा, खुल गई सारी पोल पट्टी

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। रिजवान के लिए बतौर कप्तान ये पहली सीरीज थी, जिसमें वह सभी को प्रभावित करने में भी सफल रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 10, 2024 19:14 IST
Mohammad Rizwan- India TV Hindi
Image Source : AP मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी को लेकर दिया अब बड़ा बयान।

पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देने के साथ एक ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भी एशियाई टीम करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे मोहम्मद रिजवान के लिए इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी, जिसमें टीम ने उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। वहीं पर्थ में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच के बाद रिजवान ने अपनी टीम के प्लेयर्स की तारीफ करने के साथ खुद की कप्तानी को लेकर भी ऐसा बयान दिया जो किसी हैरानी से कम नहीं है।

मैं सिर्फ टॉस और प्रजेंटेशन के लिए कप्तान हूं

मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा कि मेरे लिए ये काफी खास पलों में से एक है। देश में भी सभी फैंस काफी खुश होंगे। पिछले कुछ सालों में हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब जरूर नहीं हुए थे। मैं सिर्फ टॉस और प्रजेंटेशन के समय कप्तान हूं। सभी मुझे फील्ड लगाने, बैटिंग को लेकर सुझाव और बॉलिंग को लेकर सुझाव लगातार देते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर मात देना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है, लेकिन मैं इस जीत का पूरा श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को देना चाहता हूं। हमारी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे हम सीरीज के आखिरी वनडे में टारगेट का आसानी से पीछा करने में कामयाब हुए। इस जीत को हम अपने फैंस की जीत भी मानते हैं, जो नतीजों की अधिक परवाह नहीं करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले साल 2011 के बाद चौथे कप्तान बने रिजवान

ऑस्ट्रेलिया को किसी भी फॉर्मेट में उनके घर पर मात देना कभी भी किसी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है। साल 2011 के बाद अब तक कंगारू टीम की ये सिर्फ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में घर पर चौथी हार का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद रिजवान साल 2011 के बाद चौथे ऐसे कप्तान बने जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी है। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने, फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने जबकि इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने ये कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें

विराट भी नहीं कर पाए जो काम, हारिस रऊफ के नाम अद्भुत कीर्तिमान, धोनी-रोहित के क्लब में मारी एंट्री

संजू सैमसन के पास वह कर दिखाने का मौका, जो T20I में आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement