Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान

रिजवान और पुजारा ने इस दौरान कुछ उपयोगी साझेदारी निभाई और एक साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया। 

Edited by: Jitendra Kumar @jitendrak23
Published on: June 03, 2022 20:33 IST
Mohammad Rizwan on Babar Azam, Mohammad Rizwan, Babar Azam, Babar Azam threatened to walk out of Pep- India TV Hindi
Image Source : GETTY काउंटी मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान 

इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिए हाल में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का यह मानना है कि दोनों देशों के क्रिकेटर नियमित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं। रिजवान और पुजारा ने इस दौरान कुछ उपयोगी साझेदारी निभाई और एक साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया। 

रिजवान ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ हर कोई पाकिस्तान और भारत को बायलेटलर सीरीज या अन्य मैचों में खेलते देखना चाहता है लेकिन राष्ट्रीय स्तरीय मामला खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी ने उमरान मलिक पर कसा तंज, कहा- रफ्तार से कुछ नहीं होता

रिजवान ने कहा कि उन्होंने पुजारा के साथ भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की धारणा के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ नियमित रूप से खेलना चाहते हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते।’’ 

पाकिस्तान के उपकप्तान ने कहा कि वह पुजारा के पेशेवर रवैये और मैचों की तैयारियों से प्रभावित हैं और उनसे काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, "आप ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ रहने से सीखते हैं और मैंने मुख्य रूप से बल्लेबाजी के समय ध्यान केंद्रित करने के तरीके को पुजारा से सीखा है। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दिल्ली में शुरू किया अभ्यास, लेकिन आईपीएल का यह स्टार खिलाड़ी मालदीव में मना रहा छुट्टियां

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पिछली बार टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। जबकि सीमित ओवरों की बायलेटरल सीरीज 2012 में खेली गयी थी।

इनपुट- भाषा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement