पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में नजर आने वाली है। अब पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस बार टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ में होगी। साथ ही टीम भी काफी बदली हुई सी नजर आ रही है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के पास मौका होगा कि वे इंग्लैंड के धांसू बल्लेबाज जॉस बटलर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
जॉस बटलर को पीछे छोड़ सकते हैं रिजवान
मोहम्मद रिजवान हाल ही में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बने हैं। हालांकि उन्हें उस तरह की सफलताएं नहीं मिली हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इतना जरूर है कि वे टीम को जीत की राह पर लौटाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 104 मैच खेलकर 3329 रन बनाए हैं। वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें मोहम्मद रिजवान इस वक्त नंबर सात पर चल रहे हैं, लेकिन उनके पास मौका है कि वे इससे आगे पहुंचे।
रिजवान को चाहिए 61 और रन
मोहम्मद रिजवान से जस्ट आगे इस वक्त इंग्लैंड के जॉस बटलर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 129 मैच खेलकर 3389 रन बनाए हैं। यानी अगर मोहम्मद रिजवान साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में यहां से 61 रन और बना लेते हैं तो बटलर को पीछे कर देंगे। मोहम्मद रिजवान ने वैसे ही जॉस बटलर से कम मैच खेले हैं और करीब करीब उनके बराबर ही रन इस फॉर्मेट में बनाए हैं।
पाकिस्तान के लिए काफी अहम है ये सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। वैसे टी20 सीरीज का तो बहुत ज्यादा मतलब नहीं है, लेकिन वनडें सीरीज काफी खास होगी। अगले ही साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है, जो वनडे फॉर्मेट पर होगी। पाकिस्तान के लिए मौका होगा कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर ले। दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी काफी रोचक होने की उम्मीद है। रिकॉर्ड अपनी जगह हैं, लेकिन टीम की कोशिश कि साउथ अफ्रीका की कंडीनश में जो मौका मिला है, उसका फायदा उठाकर तैयारी को तेज किया जाए।
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर नहीं, अब जो रूट के निशाने पर आया इस भारतीय स्टार का रिकॉर्ड, कभी भी हो जाएगा ध्वस्त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिर से हो सकता है आईसीसी फाइनल, बन रहे हैं ये समीकरण