पाकिस्तान क्रिकेट इन दिन कई बड़े फैसले ले रहा है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया। ताकि नए खिलाड़ी खेल सके। वहीं बाबर आजम ने कुछ दिन पहले वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इसी बीच पाकिस्तान को नया कप्तान मिलने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकता है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
यह खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान को वाइट बॉल क्रिकेट में नया कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रहा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी अध्यक्ष और वाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने शुक्रवार को कराची में चयन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और रिजवान के नाम पर उन्होंने विचार किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 06 नवंबर से हो रही है।
पीसीबी के एक सूत्र ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को खत्म होगा और टीम को अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, इसलिए चयनकर्ता रविवार तक सीमित ओवरों की टीम की घोषणा करेंगे। रिजवान एक सीनियर खिलाड़ी है, इसके अलावा एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं घरेलू क्रिकेट और पीएसएल में टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बनने की दौड़ में वह सबसे आगे हैं।
कैसा रहा है रिजवान का करियर?
बाबर आजम ने जैसे ही टीम की कप्तानी छोड़ी वैसे ही मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे ऊपर आ गया। रिजवान की कप्तानी में उनकी टीम मुल्तान सुल्तांस लगातार तीन बार फाइनल में पहुंची है। रिजवान ने इसके अलावा वाइट बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी की है। रिजवान के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 67 वनडे पारियों में 40.15 की शानदार औसत से 2088 रन बनाए हैं और 89 टी20 पारियों में 126.45 की स्ट्राइक रेट से 3313 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
Women T20 World Cup 2024: फाइनल की दोनों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल