Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK v WI : गेल और विराट भी नहीं कर पाए वो रिजवान ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

PAK v WI : गेल और विराट भी नहीं कर पाए वो रिजवान ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 17, 2021 11:40 IST
PAK v WI : गेल और विराट भी...
Image Source : GETTY PAK v WI : गेल और विराट भी नहीं कर पाए वो रिजवान ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Highlights

  • मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बने।
  • रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I मैच में ये उपलब्धि हासिल की।

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए 11वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया जिसमें रिजवान ने 45 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली। रिजवान ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े।

रिजवान के सलामी जोड़ीदार बाबर आजम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में 79 रन बनाए। उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी लगाए। बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिये 158 रन की साझेदारी की। इस तरह पाकिस्तान ने 3 मैचों की T20I सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 207 रन बनाये थे। उसकी तरफ से कप्तान निकोलस पूरण ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाये। उनके अलावा शमर्थ ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement