PAK vs SA ODI Series: मोहम्मद रिजवान ने जबसे पाकिस्तानी टीम की लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर भले ही पाकिस्तान टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तानी टीम ने केपटाउन के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर्स में 329 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर्स में 248 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीती घर से बाहर लगातार तीसरी वनडे सीरीज
पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है तो वहीं रिजवान की कप्तानी में ये उनकी घर से बाहर लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत भी है। पाकिस्तान टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर वनडे सीरीज में मात दी थी तो वहीं दूसरी वनडे सीरीज उन्होंने जिम्बाब्वे के दौरे पर जीती और अब तीसरी सीरीज में वह साउथ अफ्रीका को मात देने में कामयाब हुए हैं। मोहम्मद रिजवान से पहले पाकिस्तानी टीम की वनडे में कप्तानी संभालने वाले बाबर आजम के नेतृत्व में घर से बाहर पाकिस्तान ने कभी भी तीन लगातार वनडे सीरीज में जीत हासिल नहीं की थी।
कामरान गुलाम की बल्लेबाजी ने किया सभी को प्रभावित
केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 80 तो वहीं बाबर आजम ने 73 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे कामरान गुलाम ने सिर्फ 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। कामरान ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तानी टीम के सबसे अनुभवी बॉलर शाहीन अफरीदी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नसीम शाह ने 3, अबरार ने 2 जबकि सलमान आगा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हो गई एंट्री, ये कैसी टीम चुनी गई?
स्मृति मंधाना का अद्भुत कारनामा, लगातार 7 गेंदों पर जड़ी बाउंड्री, महाकीर्तिमान हुआ ध्वस्त