पाकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। पाक टीम को इस सीरीज के पहले मुकाबले में 360 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले टीम को एक बड़ा झटका स्पिनर नौमान अली के रूप में लगा जो चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह पर स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।
मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किए जाने की जानकारी देने के साथ अपने बयान में कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि नौमान अली इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। नए खिलाड़ी के लिए वीजा दिक्कतों के अन्य परेशानियों को देखते हुए हमने टीम के साथ बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को जोड़ने का फैसला किया है, जो हमारे लिए इस स्थिति में सबसे सही विकल्प थे। बता दें कि पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म करने के बाद न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलनी है और उसके लिए घोषित हुई 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में मोहम्मद नवाज को जगह दी गई है।
अब तक ऐसा रहा मोहम्मद नवाज का करियर
मोहम्मद नवाज के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो साल 2016 में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने अभी तक सिर्फ 6 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 के औसत से 144 रन देखने को मिले हैं, वहीं गेंद से नवाज 16 विकेट लेने में कामयाब हो सके। नवाज ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2022 दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। इसके अलावा पीसीबी ने ये भी जानकारी दी है कि दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनर अबरार अहमद भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को लगे दो बड़े झटके, अब सीधे IPL में खेल सकेंगे ये दो स्टार खिलाड़ी
रोहित शर्मा ही करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी? रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा