Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LIVE मैच में बवाल, पिच पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर और बांग्लादेशी बॉलर के बीच हुई भिड़ंत, VIDEO वायरल

LIVE मैच में बवाल, पिच पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर और बांग्लादेशी बॉलर के बीच हुई भिड़ंत, VIDEO वायरल

पाकिस्तानी खिलाड़ी और बांग्लादेशी खिलाड़ी आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा हुआ जिससे पाकिस्तान के ऑलराउंडर और बांग्लादेशी गेंदबाज के बीच बवाल हो गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 13, 2025 9:00 IST, Updated : Jan 13, 2025 9:00 IST
BPL
Image Source : BPL FANCODE SCREENGRAB बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL)

BPL 2024-25: पाकिस्तान क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। और जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आमना-सामना हो तो अक्सर मैदान पर बवाल देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में, जहां एक मैच के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। हालत ये हो गई कि अंपायर और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लाइव मैच में भिड़े खिलाड़ी

दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी BPL 2024-25 का 17वां मुकाबला 12 जनवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब आपस में भिड़ गए। ये घटना उस वक्त देखने को मिली जब खुलना टाइगर्स 183 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। खुलना टाइगर्स की पारी का 17वां ओवर चल रहा था और गेंद तंजीम हसन साकिब के हाथों में थी। इस दौरान ओवर की पहली ही गेंद पर तंजीम ने स्लोअर डिलीवरी फेंकी जिस पर नवाज चकमा खा गए और गेंद बल्ले से लगने के बाद थर्ड मैन की दिशा में हवा में उछल गई। यहां खड़े जाकिर हसन ने नवाज का एक आसान कैच ले लिया।

अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

मोहम्मद नवाज 18 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। नवाज को आउट करने के बाद तंजीम कुछ कहते नजर आए और फिर अगले ही पल दोनों के कंधे एक-दूसरे से टकरा गए। इसके बाद दोनों गुस्से में करीब आए और माहौल गर्म हो गया। इस दौरान तंजीम ने गुस्से में नवाज को मैदान से बाहर जाने का इशारा भी किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव बढ़ता देख अंपायर और सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों को तुरंत ही बीच-बचाव करना पड़ा, और तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में खुलना टाइगर्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। इस तरह सिलहट को अपनी दूसरी जीत नसीब हुई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement