Highlights
- अफगानिस्तान की कमान संभालेंगे मोहम्मद नबी
- एशिया कप के स्क्वॉड से पांच खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
- ग्रुप ए में है अफगानिस्तान की टीम
Afghanistan Squad, T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में बाहर होने वाली अफगानिस्तान की कमान एक बार फिर से मोहम्मद नबी को सौंपी गई है। हालांकि एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल रहे पांच खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 मुख्य खिलाड़ियों के अलावा चार अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी रिजर्व के तौर पर शामिल किया है।
एसीबी ने समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, करीम जनत और नूर अहमद को बाहर किया है और इनकी जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दारविश रसूली, लेग स्पिन ऑलराउंडर कैस अहमद और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलीम सैफी को 15 खिलाड़ियों वाली टीम में शामिल किया है।
अफगानिस्तान का स्क्वॉड:
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन अहमद हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी
रिजर्व: अफसर जजई, शराफ़ुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नायब
सुपर 12 से पहले होंगे राउंड 1 के मुकाबले
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज से पहले आठ टीमों के बीच राउंड 1 के मुकाबले खेले जाएंगे। ये आठों टीमें दो ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 मुकाबलों के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। यहां ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स की टीमें खेलेंगी तो वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
- ग्रुप ए: नामीबिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड्स
- ग्रुप बी: आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे
सुपर 12 स्टेज:
- ग्रुप 1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता
- ग्रुप 2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप ए की उपविजेता और ग्रुप बी की विजेता
अफगानिस्तान के मैच:
- 22 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, पर्थ
- 26 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न
- 28 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम TBA, मेलबर्न
- 01 नवंबर – अफगानिस्तान बनाम TBA, ब्रिस्बेन
- 04 नवंबर – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
- 09-10 नवंबर - सेमी-फ़ाइनल
- 13 नवंबर - फाइनल