अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में दिन प्रतिदिन एक नया मुकाम हासिल करती जा रही है। यह टीम मौजूदा समय में इस स्तर की टीम है जो किसी को भी हराने का दमखम रखती है। इस टीम के पास रहमनुल्लाह गुरबाज से राशिद खान तक एक से बढ़कर एक जुझारू खिलाड़ी हैं। वहीं मोहम्मद नबी के रूप में भी अफगानिस्तान के पास एक अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। मौजूदा एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम को सुपर 4 में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि 37 ओवरों में लक्ष्य हासिल करने की चुनौती मिली। ऐसे में मोर्चा संभाला अनुभवी मोहम्मद नबी ने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में देश के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया।
एक समय अफगानिस्तान की टीम बेहद मुश्किल में थी और उसने 50 रन पर तीन और 121 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए पूर्व कप्तान नबी ने 32 गेंदों पर 65 रन बनाकर अफगानिस्तान को मैच में वापस ला दिया। नबी ने इस पारी में 24 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले मुजीब उर रहमान ने इसी साल कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर पचासा जड़ा था।
अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज फिफ्टी (ODI)
- 24 गेंद- मोहम्मद नबी vs श्रीलंका, लाहौर, 2023 (इसी मैच में)
- 26 गेंद- मुजीब उर रहमान vs पाकिस्तान, कोलंबो, 2023
- 27 गेंद- राशिद खान vs आयरलैंड, अबु धाबी, 2021
- 28 गेंद- मोहम्मद नबी vs जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2014
- 28 गेंद- शफीकुल्लाह शेनवारी v आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 291 रनों का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हार गई थी। ऐसे में सुपर 4 के लिए टीम को यहां श्रीलंका के खिलाफ 37 ओवरों में 292 रनों का लक्ष्य हासिल करने की चुनौती मिली। गेंदबाजी में इस मैच में अफगानिस्तान के लिए 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लेते हुए गुलबुद्दीन नैयब बेस्ट बॉलर रहे। साथ ही राशिद खान को दो और मुजीब उर रहमान को एक सफलता मिली।