India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस का उत्साह अपने चरम पर होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होती हैं। इस मैच में तनाव, रोमांच और फैंस का हुजूम देखने को मिलता है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक भारतीय टीम सिर्फ एक बार पाकिस्तानी टीम से हारी है। वहीं 6 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। अब दोनों टीमों के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा।
आज शाहीन अफरीदी का खेलना तय
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी सिर्फ दो पाकिस्तानी प्लेयर्स ही भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत पाए हैं। इनमें शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आसिफ शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम में शामिल हैं और उनका आज के मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
मोहम्मद आसिफ ने हासिल किए थे चार विकेट
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2007 में मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने भी मिस्बाह उल हक की 53 रनों की पारी की बदौलत 141 रन बना लिए। इससे मैच टाई हो गया और बाद में टीम इंडिया ने बॉल आउट में पाकिस्तान को मात दी। पाकिस्तान के लिए मैच में मोहम्मद आसिफ ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
शाहीन ने जिताया था पाकिस्तान को मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने कातिलाना गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। रोहित शर्मा उनकी गेंद पर खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं केएल राहुल सिर्फ तीन रन बना पाए। शाहीन ने मैच में कुल चार ओवर करते हुए 31 रन दिए और तीन विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था।