Mohamed Amaan Century U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप में भारत और जापान के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में जापान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जापान को जीतने के लिए 340 रनों का टारगेट दिया। भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान, आयुष महात्रे और केपी कार्तिकेय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। अमान के आगे जापान के गेंदबाजों की कोई चाल कामयाब नहीं हुई।
भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने लगाया शतक
भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। वैभव 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। आंद्रे सिद्धार्थ भी अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया। इसके बाद क्रीज पर कदम रखा कप्तान मोहम्मद अमान ने। उन्होंने जमने में थोड़ा समय लिया, लेकिन एक बार जब उनकी आंखें पिच पर पूरी तरह से जम गई, तो उन्होंने दमदार पारी खेली और शतक लगाया। उन्होंने मैच में 118 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी से दिखाया है कि उनके पास अपार प्रतिभा है।
आयुष महात्रे और केपी कार्तिकेय ने लगाए अर्धशतक
कप्तान मोहम्मद अमान का आयुष महात्रे और केपी कार्तिकेय ने अच्छा साथ निभाया। इन दोनों प्लेयर्स ने अर्धशतक लगाए। अमान ने 54 रन और कार्तिकेय ने 57 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर के बाद 339 रन बनाए हैं। मैच में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदे गए वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया है। वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 23 रन बना सके। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक रन बनाया था। जापान के लिए कीफर लाके और हूयो केले ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी हार
जापान के खिलाफ मैच भारत के लिए बहुत ही अहम है। इससे पहले भारत की अंडर-19 एशिया कप 2024 में बहुत ही खराब शुरुआत हुई थी। जब उसे पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। जापान के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखेगी। इसके बाद भारत को यूएई के खिलाफ भी मैच खेलना है।
यह भी पढ़ें:
कोई नहीं चाहेगा ऐसा! इस खिलाड़ी ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, खराब लिस्ट में टॉप पर पहुंचा