Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 18 साल के बल्लेबाज ने U19 एशिया कप में रचा इतिहास, एक झटके में ध्वस्त किया उन्मुक्त चंद का कीर्तिमान

18 साल के बल्लेबाज ने U19 एशिया कप में रचा इतिहास, एक झटके में ध्वस्त किया उन्मुक्त चंद का कीर्तिमान

U19 Asia Cup 2024: जापान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार पारी खेली है और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। अभी उनकी उम्र 18 साल 110 दिन है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 03, 2024 10:27 IST, Updated : Dec 03, 2024 10:30 IST
unmukt chand And Mohamed Amaan- India TV Hindi
Image Source : GETTY/TWITTER unmukt chand And Mohamed Amaan

अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मुकाबला 211 रनों से अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए जापान को 340 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में जापान की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। 

मोहम्मद अमान ने खेली दमदारी पारी

भारतीय टीम के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया, जब एक बार वह क्रीज पर सेट हो गए। उसके बाद उन्होंने तूफानी पारी खेली। उनके आगे जापान के गेंदबाज बिल्कुल बेअसर रहे। भारतीय कप्तान ने 118 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल रहे। उनके कारण ही टीम इंडिया जापान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। 

उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड टूटा

मोहम्मद अमान 122 रन बनाते ही अंडर-19 एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। उन्मुक्त ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में 121 रनों की पारी खेली। अब अमान उनसे आगे निकल गए हैं। उन्मुक्त भारत की तरफ से खेलने के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। वह अब यूएसए में जाकर खेलने लगे हैं। इसके अलावा वह मेजर क्रिकेट लीग, बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। 

आयुष महात्रे और केपी कार्तिकेय ने लगाए अर्धशतक

जापान के खिलाफ मैच में मोहम्मद अमान के अलावा केपी कार्तिकेय और आयुष महात्रे ने दमदार पारियां खेली। इन दोनों ही प्लेयर्स ने कप्तान का अच्छा साथ निभाया और टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। आयुष ने पारी की शुरुआत से ही दमदार बैटिंग की, लेकिन 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं कार्तिकेय ने 57 रन बनाए। दूसरी तरफ से आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए की रकम पाने वाले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 23 रन ही बना सके। 

यह भी पढ़ें: 

ODI सीरीज के लिए अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

U19 Asia Cup Points Table: मैच जीतकर भी पहले नंबर पर नहीं पहुंचा भारत, बाहर होने की कगार पर ये टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement