MLC 2024 Playoffs: मेजर क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। एमएलसी के प्लेऑफ के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। गत चैंपियन एमआई न्यू यॉर्क एमएलसी 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी है। उन्हें बड़ी मुश्किल से प्लेऑफ में जगह मिली है। अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें जीत हासिल करने की जरूर थी और उन्होंने ऐसा कर लिया। उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को हराया। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स इस हार के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए और उनका एमएलसी 2024 में सफर यहीं खत्म हो गया।
इन टीमों ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
एमएलसी 2024 के लीग स्टेज में अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं। लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले रहते ही चारों टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों में एमआई न्यूयॉर्क के अलावा वाशिंगटन फ्रीडम, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स का नाम शामिल है। अंक तालिका में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 6 मैचों में 5 जीत और 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम मौजूद है। उन्होंने 6 मुकाबलों में 4 जीत हासिल की है और उनके पास 9 अंक हैं।
इस वक्त तीसरे स्थान पर टेक्सास सुपर किंग्स की टीम मौजूद है। उन्होंने 6 मैचों में 2 जीत हासिल की है, उन्हें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनके दो मैच बारिश के कारण रद हो गए थे। ऐसे में उनके पास अंक तालिका में 6 अंक हैं। वहीं चौथे स्थान पर एमआई न्यूयॉर्क की टीम है। उन्होंने 7 मैचों में 2 जीत हासिल की है और उनके 5 अंक हैं। वाशिंगटन फ्रीडम, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स को अभी एक-एक मैच खेलना है।
MLC 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल
एलिमिनेटर - टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क - 25 जुलाई सुबह 6 बजे IST
क्वालीफायर - वाशिंगटन फ्रीडम बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - 26 जुलाई सुबह 6 बजे IST
चैलेंजर - एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर का हारने वाला - 27 जुलाई को सुबह 6 बजे IST
फाइनल - क्वालीफायर का विजेता बनाम चैलेंजर का विजेता - 29 जुलाई को सुबह 6 बजे IST
यह भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, जानें क्या है पूरे वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल
एफिल टॉवर के इस खास धातु से बना है पेरिस ओलंपिक का मेडल, जानें इसके पीछे की सच्चाई