MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट 2023 अब अपने अंतिम चरण में है। लीग का फाइनल मुकाबला सिएटल ओर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन भारतीय समयनुसार 31 जुलाई को किया जाएगा। इस लीग के फाइनल में भिड़ रही इन दोनों टीमों में टी20 के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है। यही कराण है कि इन दोनों टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। ऐसे में फैंस को यूएसए में एक रोमांचक फाइनल मुकाबले की उम्मीद है।
वेन पार्नेल की कप्तानी में उनकी टीम ओर्कास ने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पार्नेल की टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने छह में से पांच मैच जीते हैं। लीग चरण के दौरान, ओर्कास ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। क्वालीफायर 1 में टेक्सास सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराकर उनकी टीम यहां फाइनल में पहुंची। इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। एंड्रयू टाय ने शानदार गेंदबाजी के दमपर तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया था। ऐसे में एमआई की टीम उन्हें हल्के में लेने का भूल नहीं करेगी।
जानें कैसे देखें लाइव मैच
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का फाइनल मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले की पहली गेंद भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे फेंकी जाएगी। वहीं मैच का टॉस 5.30 बजे किया जाएगा। इस मैच को आप भारत में भी लाइव देख सकते हैं। मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के उद्घाटन संस्करण का फाइनल मुकाबला टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा, जबकि इस मैच की स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
MLC फाइनल में दोनों टीमों के स्कॉड
सिएटल ओर्कास: नौमान अनवर, क्विंटन डी कॉक, कैमरून गैनन, शेहान जयसूर्या, आरोन जोन्स, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, निसर्ग पटेल, एंजेलो परेरा, शुभम रंजने, दासुन शनाका, फणी सिम्हाद्री, हरमीत सिंह, मैथ्यू ट्रॉम्प, एंड्रयू टाई
एमआई न्यूयॉर्क: एहसान आदिल, हम्माद आजम, जेसन बेहरेनडोर्फ, ट्रेंट बोल्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, साईदीप गणेश, शायन जहांगीर, नोस्तुश केनजिगे, राशिद खान, सरबजीत लड्डा, मोनांक पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, कैगिसो रबाडा, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर , डेविड विसे