आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी भारतीय फैंस को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ग्रुप स्टेज से टीम इंडिया बाबर हो गई जिसके बाद अब हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने की मांग भी उठने लगी है। यूएई में खेले जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी लेकिन उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने अपने अगले 2 ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को मात तो दी लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कड़ी आलोचना करने के साथ कप्तानी में बदलाव को लेकर भी बयान दिया है।
हम यूएई में खुद को ढाल में कामयाब नहीं हो सके
मिताली राज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कहा कि हमारी टीम यूएई के हालात में खुद को जल्दी ढालने में कामयाब नहीं हो सकी। इसके अलावा टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी कोई साफ तस्वीर देखने को नहीं मिली। टूर्नामेंट में टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही। हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन इस मैच में मिली हार से ये साफ हो गया कि हम पिछले तीन साल से सुधार करने में कामयाब नहीं हो सके। हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को पहले खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन हम उसे आखिरी ओवर तक लेकर गए जो पहले भी देखने को मिला है। यहां की धीमी विकट पर अन्य टीम हमसे बेहतर रणनीति के साथ खेलने उतरी हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके।
कप्तानी में बदलाव का फैसला जल्द लेना चाहिए
हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाए जाने के सवाल को लेकर मिताली राज ने कहा कि अगर इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स कप्तानी को लेकर बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें इसका फैसला जल्द लेना चाहिए क्योंकि आपको अगला वर्ल्ड कप भी जल्द ही खेलना है ऐसे में आप ज्यादा देर नहीं कर सकते हैं। मुझे लगता है कि आपको एक युवा कप्तान चुनना चाहिए जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वह अभी सिर्फ 24 साल की हैं और लंबे समय तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को भी संभाल सकती हैं।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने अभी से शुरू की ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी, रोहित शर्मा ने दिए संकेत