Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिचेल स्टार्क ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर दिया बयान, बताया क्यों T20 वर्ल्ड कप में कप्तानों की बढ़ेंगी मुश्किलें

मिचेल स्टार्क ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर दिया बयान, बताया क्यों T20 वर्ल्ड कप में कप्तानों की बढ़ेंगी मुश्किलें

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मिचेल स्टार्क से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले के बाद स्टार्क ने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी बयान दिया।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: May 04, 2024 16:25 IST
Mitchell Starc- India TV Hindi
Image Source : AP मिचेल स्टार्क

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर अब तक कई खिलाड़ियों के बयान सामने आ चुके हैं, जिसमें अब एक और नाम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी जुड़ गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 4 विकेट हासिल किए थे। स्टार्क ने अपने बयान में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस नियम के नहीं होने से सभी कप्तानों के लिए रणनीति को बनाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि वह पर उन्हें अपनी ऐसी प्लेइंग 11 को सिलेक्ट करना पड़ेगा जो हालात के अनुसार सबसे सही हो। आईपीएल में साल 2023 में खेले गए 16वें सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया था, जिसमें सभी टीमों को अपनी प्लेइंग 11 में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल करने की छूट दी गई थी, जिसका फैसला वह मैच में हालात के अनुसार ले सकते हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल से अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का मिलता मौका

मिचेल स्टार्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर कहा कि इस नियम से सभी टीमों के पास 8वें या 9वें नंबर तक प्रमुख बल्लेबाज देखने को मिलते हैं। इससे बल्लेबाजी में गहराई मिलती है और पावरप्ले में टीमें काफी बेखौफ अंदाज में खेलते हुए दिखती हैं। हालांकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कोई नियम नहीं होगा और इस कारण इसका असर स्कोर पर भी देखने को मिलेगा। आपको किसी अतिरिक्त खिलाड़ी के बगैर अपनी टीम का संतुलन बनाना होगा, जिससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों का महत्व बढ़ना तय है। जब आपको सिर्फ 11 खिलाड़ियों का चुनना पड़ता है तो कप्तानों को रणनीतिक रूप से काफी सोचना पड़ता है। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का अनुभव लेना काफी शानदार रहा।

केकेआर का सफर अभी तक रहा शानदार

आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है। स्टार्क ने अपने और टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि केकेआर का सफर अभी तक शानदार रहा है, हम सच में काफी अच्छा कर रहे हैं। ये टी20 क्रिकेट है जिसमें चीजें हमेशा वैसी नहीं होती हैं जैसी आप चाहते हैं। मैं शुरू में अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा था लेकिन ऐसा नहीं कर सका। हालांकि हमारी टीम दूसरे स्थान पर जो चीज हमारे लिए सबसे अधिक मायने रखती है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

T20 World Cup में दूसरे देश के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान जैसी टीमों के होगी भिड़ंत

CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, धर्मशाला में टीम के साथ जुड़े दो स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement