Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिचेल स्टार्क हुए प्लेइंग 11 से बाहर, 24.75 करोड़ के खिलाड़ी के साथ क्या हुआ?

मिचेल स्टार्क हुए प्लेइंग 11 से बाहर, 24.75 करोड़ के खिलाड़ी के साथ क्या हुआ?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने मिचेल स्टार्क को रेस्ट दिया है। उनकी जगह श्रीलंका के एक तेज गेंदबाज को मौका मिला है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 26, 2024 20:27 IST
mitchell starc- India TV Hindi
Image Source : AP मिचेल स्टार्क

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान केकेआर की टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। केकेआर के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को इस मैच के लिए प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऐसे में उनके बाहर होने के केकेआर को नुकसान तो हुआ है। उनकी जगह पंजाब किंग्स के खिलाफ दुष्मंथा चमीरा को खेलने का मौका मिला है।

प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए स्टार्क?

मिचेल स्टार्क इस सीजन आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। मिचेल स्टार्क अपने नाम के अनुसार पूरी तरह से फेल रहे हैं। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले उन्हें बाहर होना पड़ा है। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान मिचेल स्टार्क को इंजरी हुई थी। उनके अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके कारण उन्हें इस मैच में रेस्ट दिया गया है। मिचेल स्टार्क ने इस सीजन खेले गए 7 मुकाबलों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। वहीं उनका औसत 47.83 और इकोनॉमी 11.48 का रहा है। स्टार्क की जगह खेल रहे दुष्मंथा चमीरा केकेआर के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में भी बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने इस बात की जानकारी दी है। लियाम लिविंगस्टोन को इस मैच के लिए प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है। उनकी जगह इस मैच में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें

युवराज सिंह का दावा, 6 महीने में टीम इंडिया के लिए तैयार हो जाएगा ये खिलाड़ी

LSG vs RR Dream 11 Prediction: कप्तान और उपकप्तान के लिए इन खिलाड़ियों को चुनें, बन सकते हैं विनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement