Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिचेल स्टार्क ने अपने बर्थडे के दिन हासिल की बड़ी उपलब्धि, इंटरनेशनल क्रिकेट में बन गए खास क्लब का हिस्सा

मिचेल स्टार्क ने अपने बर्थडे के दिन हासिल की बड़ी उपलब्धि, इंटरनेशनल क्रिकेट में बन गए खास क्लब का हिस्सा

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने 35वें बर्थडे के दिन हासिल की, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में दिमुथ करुणारत्ने का विकेट हासिल करने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2025 17:22 IST, Updated : Jan 30, 2025 17:22 IST
Mitchell Starc
Image Source : GETTY मिचेल स्टार्क: इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 700 विकेट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 30 जनवरी यानी अपने बर्थडे के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल के मैदान पर खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाते हुए घोषित की तो वहीं श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 15 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें एक विकेट मिचेल स्टार्क हासिल करने में कामयाब रहे। स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट करने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों के एक खास क्लब में भी अपनी जगह को बना लिया।

स्टार्क 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बने 11वें तेज गेंदबाज

मिचेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 699 विकेट हासिल कर चुके थे, वहीं 700वां विकेट भी उन्होंने लेने में अधिक देर नहीं लगाई। स्टार्क अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले 11वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन का नाम है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 991 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के तौर पर स्टार्क इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, जिसमें उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट के मुकाम तक पहुंचने वाले 18वें गेंदबाज हैं। मिचेल स्टार्क ने अब तक टेस्ट में जहां 377 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में 244 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

शेन वॉर्न - 1001 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा - 949 विकेट

ब्रेट ली - 718 विकेट

मिचेल स्टार्क - 700 विकेट अब तक

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से दिखी शानदार बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में इसके बिल्कुल विपरीत देखने को मिला है। गॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 654 रन बनाए, जिसमें उस्मान ख्वाजा के बल्ले से जहां 232 रन तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 141 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जोश इंगलिस ने 102 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement