भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर की गेंदों का कमाल देखने को मिला। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी को 259 रनों के स्कोर पर समेट दिया था, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया से बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिलेगा, लेकिन दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए।
कोहली, शुभमन और सरफराज किसी के पास नहीं था सेंटनर की गेंदों का जवाब
भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने स्कोर को 50 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिन्होंने पहले गिल को पवेलियन भेजा और इसके बाद उन्होंने कोहली को अपनी एक बेहतरीन अंदर की तरफ फेंकी गई फुल गेंद पर बोल्ड कर दिया। सेंटनर ने टीम इंडिया की पहली पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली के अलावा सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। इसी के सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए हैं, जिसमें उन्होंने 12 साल पुराने टिम साउदी के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है। सेंटनर ने इस पारी में सिर्फ 53 रन देने के साथ 7 विकेट हासिल किए।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले कीवी गेंदबाज
एजाज पटेल - 117 रन देकर 10 विकेट (साल 2021, मुंबई टेस्ट)
रिचर्ड हेडली - 23 रन देकर 7 विकेट (साल 1976, वेलिंग्टन टेस्ट)
मिचेल सेंटनर - 53 रन देकर 7 विकेट (साल 2024, पुणे टेस्ट)
टिम साउदी - 64 रन देकर 7 विकेट (साल 2012, बेंगलुरु टेस्ट)
साइमन डूल - 65 रन देकर 7 विकेट (साल 1998, वेलिंग्टन टेस्ट)
ये भी पढ़ें
अपने ही बुने जाल में फंसी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी ने पहली बार किया ऐसा करिश्मा