ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआत में चोटिल होने के बाद वह खुद शापित समझने लगे थे। मार्श आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर उतरे थे। सीजन के शुरुआत में वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह जब ठीक हुए तो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। हालांकि इसके बाद उन्होंने टीम के लिए जब वापसी की तो उन्होंने बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलकर खुद को साबित किया।
मिचेल मार्श फिलहाल तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए मार्श ने कहा, "वहां अपने पहले कुछ हफ्तों के बाद मुझे लगा कि मैं भारत में शापित हूं। क्योंकि मैं चाहकर भी जो करना चाह रहा था नहीं कर पा रहा था।"
यह भी पढ़ें- French Open Final: फाइनल में अपने 'आइडल' को चुनौती देंगे कैस्पर रूड, राफेल नडाल ट्रॉफी नंबर-14 के लिए तैयार
उन्होंने कह, " टूर्नामेंट के शुरुआत में ही मैं चोटिल हो गया, हालांकि चोट बहुत मामूली था। लेकिन एक मैच के बाद फिर से कोविड संक्रमण हो गया। यह मेरे लिए काफी अस्थिर शुरुआत हो गई थी लेकिन इन सबसे गुजरने के बाद मैं अपने लय में था और आगे सब अच्छा होता गया।''
इसके अलावा मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''हर कोई उनके बारे में काफी कुछ बात करते हैं और उन्होंने इस खेल में क्या हासिल किया है मुझे इस बात का वास्तविक एहसास हुआ। इसके अलावा यह भी पता चला कि वह अपने खिलाड़ियों की कितनी परवाह करता है - मुझे लगता है कि वह शायद एक कप्तान और एक टीम के नेता की तरह थे।''
यह भी पढ़ें- IND vs SA T20 Series: पाकिस्तान को पीछे छोड़ेगी टीम इंडिया! जानिए कैसे
आपको बता दें कि मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2022 में कुल 8 मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 132.80 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का है। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए चार विकेट हासिल किए।