Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत सबसे खराब...,' टीम इंडिया को लेकर पूर्व क्रिकेटर का तीखा बयान

'व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत सबसे खराब...,' टीम इंडिया को लेकर पूर्व क्रिकेटर का तीखा बयान

टी20 वर्ल्ड कप में 2007 के बाद लगातार कई बार टीम इंडिया नॉकआउट मैचों में बाहर हुई है। वहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई भी आईसीसी ईवेंट नहीं जीता है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: November 11, 2022 14:32 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES रोहित शर्मा

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद चारों ओर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। अपने देश से लेकर विदेशों तक के पूर्व क्रिकेटर रोहित शर्मा की अगुआई वाली इस टीम पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में एक बयान सबसे ज्यादा तीखा जो आया वो है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का। दरअसल वॉन ने साफतौर पर कह दिया कि टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। 

व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे खराब टीम भारत

उन्होंने टीम इंडिया की आलोचना करते हुए कहा कि, टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने एकदम पुराने अंदाज में क्रिकेट खेला। आपको बता दें कि एक और आईसीसी ईवेंट में भारत का अभियान निराशाजनक रहा। इस बार इंग्लैंड ने पूर्व चैम्पियन भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पिछले सीजन के सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। माइकल वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट की टीम है।’’ 

IPL से आपने क्या सीखा?

उन्होंने आगे यह भी लिखा, ‘‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है? 2011 मेमं घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं। भारत सफेद गेंद में वैसा ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने वर्षों से खेला है।’’ वॉन ने साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन की ऋषभ पंत का प्रभावी रूप से इस्तेमाल नहीं करने की भी आलोचना की। 

पंत और चहल को किया गया नजरअंदाज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया। इस दौर में उसे शीर्ष पर रखिए। मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जो प्रतिभा है, उसके बावजूद वे कैसा टी20 क्रिकेट खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खिलाने के लिए सही प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को दबाव बनाने के लिए पहले पांच ओवर कैसे दे दिए?’’ उन्होंने टीम में ऑलराउंडर की कमी का भी जिक्र किया। वॉन ने कहा, ‘‘उनके पास केवल पांच ही गेंदबाजी विकल्प कैसे हो सकते हैं जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाज थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते थे - सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली?’’ 

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से दी मात

Image Source : GETTYIMAGES
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में 10 विकेट से दी मात

वॉन ने यह भी कहा, ‘‘कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता इसलिए कप्तान के पास केवल पांच ही विकल्प थे।’’ टीम प्रबंधन के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने के फैसले का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट के आंकड़ों से हम सभी जानते हैं कि टीम को एक स्पिनर की जरूरत होती है जो दोनों तरीकों से टर्न करा सके। भारत के पास काफी लेग स्पिनर हैं। वे कहां हैं?’’ तेज गेंदबाजी के सूत्रधार कह जाने वाले जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। वॉन ने रोहित शर्मा की रणनीति पर भी सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें:-

भारत की T20I टीम में होंगे चौंकाने वाले बदलाव, क्या रिटायरमेंट ले लेंगे यह खिलाड़ी?

'हम सपना पूरा नहीं कर सके लेकिन...,' वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement