Rohit Sharma MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुंबई की टीम इस मैच में जीता का खाता खोले उतरेगी। वहीं, टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए भी ये मैच खास रहने वाला है। वह इस मैच के दौरान एक खास लिस्ट में विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं।
इतिहास रचने के करीब रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन में अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में वह
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे करने उतरेंगे। रोहित ने आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ अभी तक 977 रन बनाए हैं और वह 1000 रन बनाने से 23 रन दूर हैं। बता दें आईपीएल में दिल्ली की टीम के खिलाफ अभी तक सिर्फ विराट कोहली ही 1000+ रन बना चुके हैं। अब रोहित के पास लिस्ट लिस्ट में शामिल होने का मौका है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 1030 रन
रोहित शर्मा - 977 रन
अजिंक्य रहाणे - 857 रन
रॉबिन उथप्पा - 740 रन
एमएस धोनी - 709 रन
दिल्ली के खिलाफ रोहित के आंकड़े
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभी तक 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33 पारियों में 32.56 की औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट से 977 रन बनाए हैं। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, रोहित के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वह अभी तक 246 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने 29.48 की औसत से 6280 रन बनाए हैं। जिसमें 42 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की टीम को मिला नया हेड कोच, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज संभालेगा टीम की जिम्मेदारी
IPL 2024: लखनऊ में राहुल का असली इम्तिहान, गुजरात टाइटंस के खिलाफ कभी नहीं कर सके ये काम