Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेने जा रही है।

Written By: Govind Singh
Published : Sep 14, 2023 16:51 IST, Updated : Sep 14, 2023 16:51 IST
Ruturaj Gaikwad And Harmanpreet Kaur
Image Source : GETTY Ruturaj Gaikwad And Harmanpreet Kaur

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टरफाइनल राउंड में शामिल खेलेंगी। एशियन गेम्स 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। आइए जानते हैं, एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला टीम अपना पहला मैच कब खेलेगी। 

ऋतुराज गायकवाड़ हैं टीम इंडिया के कप्तान 

एशियन गेम्स का 19वां संस्करण 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 40 अलग-अलग खेल होंगे। एशियन गेम्स 2023 का समापन 8 अक्टूबर को होगा। एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान युवा ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है और टीम में उन प्लेयर्स को मौका मिला है, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। 

3 अक्टूबर को खेलेगी टीम इंडिया पहला मैच 

एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी रैंकिंग के आधार पर पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी। 

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उप-कप्तान हैं। टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसे अन्य सितारे भी हैं। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से 28 सितंबर के बीच होगी। यह केवल तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एक खेल के रूप में एशियन गेम्स में शामिल होने जा रहा है। 

एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल: 

1. नेपाल बनाम मंगोलिया (ग्रुप ए), बुधवार, 27 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

2. जापान बनाम कंबोडिया (ग्रुप बी), बुधवार, 28 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

3. मलेशिया बनाम सिंगापुर (ग्रुप सी), गुरुवार, 28 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

4. मंगोलिया बनाम मालदीव (ग्रुप ए), गुरुवार, 28 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

5. कंबोडिया बनाम हांगकांग (ग्रुप बी), शुक्रवार, 29 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

6. सिंगापुर बनाम थाईलैंड (ग्रुप सी), शुक्रवार, 29 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

7. मालदीव बनाम नेपाल (ग्रुप ए), रविवार, 1 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

8. हांगकांग बनाम जापान (ग्रुप बी), रविवार, 1 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

9. थाईलैंड बनाम मलेशिया (ग्रुप सी), सोमवार, 2 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

10. भारत बनाम TBC (QF 1), मंगलवार, 3 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

11. पाकिस्तान बनाम TBC (QF 2), मंगलवार, 3 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

12. श्रीलंका बनाम TBC (QF 3), बुधवार, 4 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

13. बांग्लादेश बनाम TBC (QF 4), बुधवार, 4 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

14. विजेता QF1 बनाम विजेता QF4 (पहला सेमीफाइनल), शुक्रवार, 6 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

15. विजेता QF2 बनाम विजेता QF3 (दूसरा सेमीफाइनल), शुक्रवार, 6 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

16. पहला क्वार्टर फाइनल हारने वाली टीम बनाम दूसरा क्वार्टरफाइनल हारने वाली टीम (तीसरा/चौथा), शनिवार, 7 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

17. फाइनल, शनिवार, 7 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

एशियन गेम्स 2023 के लिए महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल: 

1. इंडोनेशिया बनाम मंगोलिया (ग्रुप ए), मंगलवार, 19 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

2. हांगकांग बनाम मलेशिया (ग्रुप बी), मंगलवार, 19 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

3. पहला मैच हारने वाली टीम बनाम दूसरा मैच हारने वाली टीम (क्वालीफायर), 20 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

4. भारत बनाम TBC (QF 1), गुरुवार, 21 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

5. पाकिस्तान बनाम TBC (QF2), गुरुवार, 21 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

6. श्रीलंका बनाम TBC (QF 3), शुक्रवार, 22 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

7. बांग्लादेश बनाम TBC (QF 4), शुक्रवार, 22 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

8. पहला क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम बनाम चौथा क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम (सेमीफाइनल 1), 24 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

9. दूसरा क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम बनाम तीसरा क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम (सेमीफाइनल 2), 24 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

10. पहला सेमीफाइनल हारने वाली टीमें बनाम दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीमें (तीसरी रैंक गेम), 25 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

11. फाइनल, 25 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड

यह भी पढ़ें: 

एशिया कप में पहली बार हो सकता है ​करिश्मा, 39 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा

30 साल की उम्र में डेब्यू कर सूर्या बने टी20 के बादशाह, यहां देखें कुछ रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement