IND vs AUS Melbourne Test Day 1 Weather Report: मेलबर्न के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले के परिणाम पर सीरीज की दिशा भी तय हो जाएगी, क्योंकि यदि टीम इंडिया इसे जीतने में कामयाब होती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने में कामयाब हो जाएगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें आखिरी बचे दोनों ही मुकाबलों को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जहां अपनी जगह को पूरी तरह पक्की करने पर होगी तो वहीं इस ट्रॉफी को फिर से वापस भी पाना चाहेगी। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया था जिसमें बारिश का काफी खलल देखने को मिला था, ऐसे में मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन का मौसम कैसा रहने वाला है इसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
पहले दिन प्लेयर्स को करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन मेलबर्न के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले दिन के खेल के दौरान प्लेयर्स को काफी भीषण गर्मी का सामना मैदान पर करना पड़ेगा जिसमें पहले फील्डिंग करने वाली टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 26 दिसंबर को मेलबर्न में अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिल सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक हो सकता है। इसके अलावा हवा की रफ्तार को लेकर बात की जाए तो वह 28 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। बारिश होने के चांस को देखा जाए तो वह काफी 25 फीसदी तक ही हैं।
आखिरी चार दिनों का मौसम रहेगा काफी बेहतर
26 दिसंबर को जहां मेलबर्न टेस्ट मैच में प्लेयर्स को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है तो वहीं इसके बाद अगले चार दिनों के मौसम को लेकर बात की जाए तो वह काफी बेहतर है, जिसमें 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो वहीं 28, 29 और 30 दिसंबर को भी तापमान 30 डिग्री से कम ही रहने वाला है। वहीं 28 दिसंबर को जरूर बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ सकता है, जिसमें इस दिन लगभग 60 फीसदी तक बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें