Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WBBL 2024 Final: पहली बार इस टीम ने जीती ट्रॉफी, फाइनल में दर्ज की रोमांचक 7 रनों से जीत

WBBL 2024 Final: पहली बार इस टीम ने जीती ट्रॉफी, फाइनल में दर्ज की रोमांचक 7 रनों से जीत

WBBL 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रहे महिला बिग बैश लीग के 10वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने डकवर्थ लुईस के नियमानुसार 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ ट्रॉफी को पहली बार अरने नाम किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 01, 2024 13:31 IST, Updated : Dec 01, 2024 13:31 IST
Melbourne Renegades Women Team Won WBBL 2024 Trophy
Image Source : GETTY मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीती महिला बिग बैश लीग 2024 की ट्रॉफी।

Melbourne Renegades Team Won WBBL Trophy: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश के 10वें सीजन का खिताब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम जीतने में सफल रही। फाइनल मुकाबले में उनका सामना ब्रिस्बेन हीट की टीम से था जिसमें बारिश का भी खलल देखने को मिला लेकिन अंत में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रनों से अपने नाम करने में सफल रही। इस तरह मेलबर्न रेनेगेड्स जो पिछले सीजन में सबसे अंतिम पायदान पर थी वह पहली बार महिला बिग बैश लीग के इतिहास में इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही।

बारिश के चलते ब्रिस्बेन को मिला था 97 रनों का टारगेट

फाइनल मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे, जिसमें उनकी तरफ से हैली मैथ्यूज ने 61 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से गेंदबाजी में चार्ली नॉट ने 3 जबकि ग्रेस पार्संस ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जब ब्रिस्बेन हीट की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो बारिश के खलल की वजह से उन्हें डकवर्थ लुईस नियमानुसार 12 ओवर्स में 97 रनों का टारगेट मिला। हालांकि ब्रिस्बेन टीम की पारी में कप्तान जेस जोनासन के 44 नाबाद रनों के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा लंबे समय तक पिच पर टिक नहीं सका। इसके बाद ब्रिस्बेन की टीम 12 ओवर्स में सिर्फ 90 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उन्हें 7 रनों से इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पूरे सीजन दिखा मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

महिला बिग बैश लीग के इस पूरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का बेहतरीन प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला, जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में कुल 10 मुकाबलों में खेलने के साथ 7 को अपने नाम किया और प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहते हुए खत्म किया। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की तरफ से इस सीजन बल्ले से हैली मैथ्यूज का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिन्होंने 10 मुकाबलों में खेलते हुए 40.50 के औसत से कुल 324 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में टीम की कप्तान सोफी मोलिनोक्स 7 मैचों में खेलते हुए कुल 16 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने तोड़ा गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड, बना दिया महाकीर्तिमान

टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को WTC Points Table में नहीं हुआ कोई फायदा, 2 टीमों का बदला है सिर्फ PCT

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement