Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20I क्रिकेट में बैक टू बैक टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान का महारिकॉर्ड ध्वस्त

T20I क्रिकेट में बैक टू बैक टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान का महारिकॉर्ड ध्वस्त

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाज को पछाड़ते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 11, 2024 20:49 IST
t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : GTTY ऑस्ट्रेलिया

Megan Schutt becomes the most wicket taker in T20I: वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 का संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के 14वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। ग्रुप-ए का ये मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच के नतीजे से बाकी टीमों पर असर पड़ेगा। ऐसे में इस मुकाबलें पर क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सोफी मोलिन्यूक्स ने चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने मुनीबा अली का शिकार किया। मुनीबा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटी। अगले ही ओवर में सदाफ शम्स भी चलती बनीं। शमास ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शूट का शिकार बनीं। इस विकेट के साथ ही मेगन शूट ने नया कीर्तिमान रच दिया।

बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, सदाफ शम्स को आउट करने के साथ ही मेगन शूट के नाम T20I क्रिकेट में 144वां विकेट दर्ज हो गया। इस तरह वह पाकिस्तान की निदा डार को पीछे छोड़ते हुए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गईं। शूट ने 116वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। मेगन शूट के पास अब इस टूर्नामेंट में 150 विकेट लेने का शानदार मौका होगा। इससे पहले मेगन शूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 3 विकेट लेकर महिला T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल (43) को पीछे छोड़ा था। शूट के नाम T20 वर्ल्ड कप में अब 47 विकेट हो गए हैं।  

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज

  • मेगन शूट - 144 (115 पारी) 
  • निदा डार - 143 (150 पारी) 
  • दीप्ति शर्मा - 133 (117 पारी) 
  • सोफी एक्लेस्टोन - 128 (87 पारी) 
  • एलिस पेरी - 126 (136 पारी)

वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

  • मेगन शूट- 47 विकेट (26 मैच) *
  • शबनम इस्माइल - 43 विकेट (32 मैच)
  • आन्या श्रुबसोल - 41 विकेट (27 मैच)
  • एलिस पेरी - 40 विकेट (45 मैच) *
  • स्टेफनी टेलर- 33 विकेट  (34 मैच)

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement