Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना केस आने पर एमसीए कार्यालय तीन दिन के लिये बंद , बीसीसीआई में भी आये मामले

कोरोना केस आने पर एमसीए कार्यालय तीन दिन के लिये बंद , बीसीसीआई में भी आये मामले

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस कारण एमसीए को शुक्रवार को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 07, 2022 15:56 IST
बीसीसीआई- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCIDOMESTIC बीसीसीआई का लोगो

Highlights

  • मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए
  • एमसीए को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा
  • मुंबई क्रिकेट संघ के15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस कारण एमसीए को शुक्रवार को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यालय में भी कुछ कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। बीसीसीआई का मुख्यालय क्रिकेट सेंटर है जो दक्षिण मुंबई में स्थित है।

IND v SA: भारत की हार के बावजूद इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं गावस्कर

एमसीए का कार्यालय भी इसी इमारत में है। एमसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘स्टाफ सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं जिसके बाद हमने आज से तीन दिन के लिये कार्यालय बंद कर दिया है। ’’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को दोपहर को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, कुछ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं क्योंकि मुंबई में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। 90 प्रतिशत स्टाफ घर से काम कर रहा है जबकि बोर्ड के कार्यालय में बहुत कम स्टाफ काम कर रहा है। हालांकि कार्यालय अभी खुला है, हमने इसे बंद नहीं किया है। ’’ बता दें कि गुरूवार को मुंबई में कोविड-19 के 20,181 नये मामले सामने आये हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement