Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: LSG के लिए अच्छी खबर नहीं, वापसी की राह देख रहे स्टार गेंदबाज को फिर से लगी चोट

IPL 2025: LSG के लिए अच्छी खबर नहीं, वापसी की राह देख रहे स्टार गेंदबाज को फिर से लगी चोट

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच में लखनऊ की टीम को अपने स्टार गेंदबाजों की कमी खलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 24, 2025 7:47 IST, Updated : Mar 24, 2025 7:49 IST
Mayank Yadav
Image Source : AP मयंक यादव

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 24 मार्च को अपने अभियान का आगाज करेगी। लखनऊ की टीम अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी, जो विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पीठ की चोट से उबरने की प्रक्रिया में मयंक यादव को अब पैर में चोट लग गई है, जिसने लखनऊ की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि वह IPL 2025 के अंतिम चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपने सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने चार स्टार तेज गेंदबाजों - मयंक यादव, मोहसिन खान, अवेश खान और आकाश दीप के बिना उतर रही है, जो सभी अलग-अलग चोटों के कारण बाहर हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी।

पहले मैच में खलेगी स्टार गेंदबाजों की कमी

जस्टिन लैंगर ने विशाखापत्तनम में मैच से पहले कहा कि उन्हें पता है कि कि टीम के चार गेंदबाज पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और संभवत: कुछ अन्य गेंदबाज अगले कुछ मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। हेड कोच ने आगे कहा कि यह क्रिकेट है, तेज गेंदबाजी आमतौर पर आपको कुछ सिरदर्द देती है, लेकिन आपको बस इसके अनुकूल होना पड़ता है।

दिल्ली के तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले साल एलएसजी से जुड़े थे। उन्होंने IPL 2024 में अपने पहले दो IPL मैचों में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी थी। वह अपने पहले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल रहे थे। हालांकि, इसके बाद से ही वह चोटों से जूझ रहे हैं और उनकी वापसी में लगातार देरी हो रही है। 

शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री

मयंक की तरह मोहसिन को भी एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, लेकिन वह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, कोच लैंगर को आवेश खान और आकाश दीप के जल्दी वापसी की उम्मीद है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अब्दुल समद, डेविड मिलर, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, एडेन मार्करम, अर्शिन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, मिचेल मार्श, शहबाज अहमद, आर्यन जुयाल, मैथ्यू ब्रीत्जके, ऋषभ पंत (कप्तान), आकाश दीप, आकाश सिंह, आवेश खान, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, राजवर्धन हंगरेकर, शमार जोसेफ। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement