Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन 3 स्टार खिलाड़ियों की IPL 2023 में लग गई लॉटरी, बिना मैच खेले ही बन गए करोड़पति

इन 3 स्टार खिलाड़ियों की IPL 2023 में लग गई लॉटरी, बिना मैच खेले ही बन गए करोड़पति

IPL 2023 में तीन स्टार खिलाड़ियों को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। बेंच पर बैठे-बैठे ही ये खिलाड़ी करोड़पति बन गए हैं।

Written By: Govind Singh
Published : May 31, 2023 7:48 IST, Updated : May 31, 2023 7:48 IST
ipl captain
Image Source : IPL आईपीएल टीमों के कप्तान

IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीत लिया। लेकिन आईपीएल 2023 में तीन खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्हें एक भी मैच में खेलने का चांस नहीं मिल पाया। ये प्लेयर पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे। लेकिन बेंच पर बैठे-बैठे ही ये खिलाड़ी करोड़पति बन गए हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में। 

1. मैथ्यू वेड 

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस की टीम ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में टीम के लिए 10 मैचों मे 157 रन बनाए थे। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इसी वजह से वह पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे सीएसके से हार का सामना करना पड़ा। 

2. डेवाल्ड ब्रेविस 

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेविस को आईपीएल 2023 में एक भी मैच में मौका नहीं दिया। वह पूरे समय बेंच पर बैठे रहे। उन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 161 रन बनाए थे। 

3. केएस भरत 

भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन भरत को एक भी आईपीएल 2023 मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।  गुजरात की टीम में पहले से ही मौजूद ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। जबकि भरत भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 10 मैचों में 199 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement