Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए ये खिलाड़ी होगा 'तुरुप का इक्का', दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए ये खिलाड़ी होगा 'तुरुप का इक्का', दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज यानी BGT में आमने-सामने होंगे। कई सालों बाद दोनों टीमों के बीच BGT में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अब देखना होगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किस तरह का प्रदर्शन करती है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 22, 2024 20:30 IST, Updated : Aug 22, 2024 20:30 IST
BGT
Image Source : GETTY ऋषभ पंत और विराट कोहली

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का आगाज होने में करीब 3 महीने का समय बाकी है लेकिन क्रिकेट जगत के दिग्गज अभी से ही इस धमाकेदार सीरीज को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं। इस फेहरिस्त में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम शामिल हो गया है। हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि ऋषभ पंत इस साल के अंत में खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया। महान बल्लेबाज ने कहा कि पंत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे अपनी टीम को जिताकर सनसनी मचाई थी और यही वजह है कि इस बार सभी की निगाहें उन्हीं पर लगी होंगी। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 22 नवंबर से पर्थ में आगाज होगा। 

ऑस्ट्रेलियन भी हुए पंत के मुरीद

हेडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के मौके पर मीडिया से कहा कि ऋषभ पंत के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ शानदार है। पिछली बार जब वो यहां खेला था तो अहम खिलाड़ी रहा था और ऑस्ट्रेलियन फैंस को भी उसका गेम काफी पसंद आया था। पंत साल 2022 के आखिर में हुए एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रुप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें लंबे समय के लिए मैदान से बाहर होना पड़ा। हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत और जज्बे के दम पर टीम इंडिया में वापसी की और अब वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं। 

ऋषभ पंत ने किया था कमाल 

साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पंत ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत से लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। पंत ने इस सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में क्रमश: 97 और 98 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए ये सीरीज जीतना इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्योंकि कोहली को पहले टेस्ट के बाद भारत लौटना पड़ा था जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कई बड़े खिलाड़ी चोट और फिटनेस संबंधी दिक्कतों के कारण आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे। 

हेडन ने कहा कि भारतीय नजरिए से से यह चीज शानदार है कि पिछली जीत के दौरान उनके पास विराट कोहली नहीं थे। गाबा (ब्रिसबेन) में जिस तरह से टीम ने जीत हासिल की थी, वो दूसरे दर्जे के गेंदबाजी लाइन अप वाली टीम थी। 

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए ये खिलाड़ी होगा 'तुरुप का इक्का', दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs BAN: मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, 2009 के बाद ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement