चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा जिसमें 8 टीमें खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। ऐसे में सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हैं। ICC के इस टूर्नामेंट की तैयारियों को दुरुस्त करने के इरादे से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने घर में वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका का सामना कर रही है। मेजबान कीवी टीम पहले दोनों वनडे मैच जीतकर 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़े। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 66 रनों की पारी खेली जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जेनिथ लियानागे ने 52 गेंदों पर 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। हेनरी ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान मैट हेनरी ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया।
हेनरी ने रचा इतिहास
33 साल के मैट हेनरी ने कामिंदु मेंडिस, चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा और जेनिथ लियानागे का शिकार किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। हेनरी ने 83 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस तरह वह वनडे में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए। वह ट्रेंट बोल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 2 पारी से चूक गए। न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बोल्ट के नाम दर्ज है। बोल्ट ने 81 पारियों में ये कारनामा किया था। यही नहीं, हेनरी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं। कीवी गेंदबाज ने कुलदीप यादव और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा।
वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज
- ट्रेंट बोल्ट- 81 पारी
- मैट हेनरी- 83 पारी
- काइल मिल्स- 103 पारी
- रिचर्ड हेडली- 110 पारी
यह भी पढ़ें:
दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट
SA20: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन; नवीन उल हक ने यूं पलट दी बाजी