आज यानी 8 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2021-2022 का आगाज हो चुका है। यहां देखिए आज खेले गए सभी ग्रुप के मुकाबलों के परिणाम-
ग्रुप ए: कप्तान सुभ्रांशु के शतक से ओडिशा ने आंध्र को हराया, गुजरात और विदर्भ भी जीते
कप्तान सुभ्रांशु सेनापति के शतक से ओडिशा ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में बुधवार को यहां आंध्र को 63 रन से हराया जबकि गुजरात और विदर्भ ने भी अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को पांच विकेट से हराया जबकि विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को सात विकेट से शिकस्त दी।
ओडिशा ने सुभ्रांशु के 116 रन के अलावा सलामी बल्लेबाज संदीप पटनायक (57) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 92 और गोविंद पोदार (46) के साथ तीसरे विकेट की 124 रन की साझेदारी की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 278 रन बनाए। सुभ्रांशु ने 120 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े।
विकेटकीपर बल्लेबाज राजेश धूपर ने भी 17 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए। आंध्र की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पांचवें ओवर में 17 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम इस खराब शुरुआत से नहीं उबर पाई और अंतत: 46.3 ओवर में 215 रन पर सिमट गई।
रिकी भुई 74 रन के साथ आंध्र के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि मनीष गोलामारू ने 41 गेंद में 48 रन का योगदान दिया। ओडिशा की ओर से जयंत बेहड़ा ने 24 रन देकर चार जबकि देवव्रत प्रधान ने 56 रन देकर दो विकेट चटकाए। दूसरी तरफ गुजरात ने चिंतन गजा (30 रन पर चार विकेट) और हेमंग पटेल (29 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से जम्मू-कश्मीर को 42.1 ओवर में 171 रन पर समेटने के बाद 79 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की।
गुजरात की ओर से भार्गव मेराई ने 83 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए जबकि रिपल पटेल ने 33 रन की पारी खेली। एक अन्य मैच में कप्तान रिषी धवन (61) के अर्धशतक के बावजूद हिमाचल की टीम 46 ओवर में 213 रन पर सिमट गई।
विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि अक्षर वखारे और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में विदर्भ ने अथर्व ताइडे (64) और यश राठौड़ (नाबाद 76) के अर्धशतकों से 39.5 ओवर में तीन विकेट पर 216 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। यश ने अक्षय वाडकर (नाबाद 44) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी की।
ग्रुप बी: तमिलनाडु से हारी मुंबई, कर्नाटक की पुडुचेरी पर बड़ी जीत
तमिलनाडु ने शाहरूख खान के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर के हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय ग्रुप बी मैच में गत चैम्पियन मुंबई को 54 रन से शिकस्त दी। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तमिलनाडु ने शाहरूख खान (66 रन) के अर्धशतक से 50 ओवर मे आठ विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके लिये बाबा इंद्रजीत ने 45, सुंदर ने 34 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और जगदीशन कौशिक ने 32-32 रन का योगदान दिया।
मुंबई के धवल कुलकर्णी को तीन विकेट मिले जबकि मोहित अवस्थी और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट हासिल किये। पृथ्वी साव और श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही मुंबई ने दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और अरमान जाफर के विकेट 15 रन के स्कोर पर गंवा दिये। कप्तान शम्स मुलानी ने 75 रन की अर्धशतकीय और साईराज पाटिल ने 42 रन की पारी खेली। लेकिन टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गयी।
तमिलनाडु के लिये सुंदर ने 60 रन देकर तीन जबकि मनीमारन सिद्धार्थ ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। आर साई किशोर को दो विकेट मिले। वहीं मंगलापुर में कर्नाटक ने पुडेचरी को 236 रन से रौंद दिया। कर्नाटक ने सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (95), कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (61), कप्तान मनीष पांडे (64) और श्रीनिवास शरत (55) के अर्धशतकों से 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाये। फिर उसने जगदीश सुचित और वासुकी कौशिक की मदद से पुडुचेरी को 17.3 ओवर में महज 53 रन पर समेटकर विशाल जीत दर्ज की।
जगदीश सुचित ने तीन ओवर में तीन रन देकर चार विकेट झटके जबकि वासुकी कौशिक ने छह ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। पुडुचेरी के लिये केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। ग्रुप के अन्य मैच में बंगाल ने बड़ौदा को 27 रन से पराजित किया। अभिषेक दास (62) और कैफ अहमद (67) के अर्धशतकों से बंगाल ने 49.4 ओवर में 230 रन का स्कोर खड़ा किया।
बड़ौदा के लिये अतीत सेठ ने चार, लुकमान मेरीवाला ने तीन और कृणाल पंडया ने दो विकेट हासिल किये। फिर बंगाल ने बड़ौदा को 48.2 ओवर में 203 रन ही बनाने दिये। बंगाल के गेंदबाज आकाशदीप ने तीन जबकि मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और ऋतिक चटर्जी ने दो दो विकेट झटके।
ग्रुप सी: धवन शून्य पर आउट लेकिन हिम्मत के शतक से दिल्ली ने झारखंड को हराया
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खाता भी नहीं खोल सके लेकिन हिम्मत सिंह के शानदार शतक की मदद से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के लीग मैच में बुधवार को झारखंड को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने आठ विकेट पर 263 रन बनाये जिसमें कप्तान विराट सिंह ने 79 और कौशल सिंह ने 69 रन का योगदान दिया।
दिल्ली के लिये प्रदीप सांगवान ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जवाब में धवन को वरूण आरोन ने अनुकूल रॉय के हाथों लपकवाया। इसके बाद ध्रुव शोरे ने 82 गेंद में 64 और हिम्मत ने 124 गेंद में नाबाद 113 रन बनाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। शोरे ने अपनी पारी में सात चौके लगाये जबकि हिम्मत ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा।
दिल्ली का स्कोर एक समय चार विकेट पर 183 रन था लेकिन हिम्मत और क्षितिज शर्मा (39 गेंद में नाबाद 43 रन) ने 81 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को तीन ओवर बाकी रहते जीत तक पहुंचाया। अन्य मैचों में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 32 रन से और हैदराबाद ने हरियाणा को पांच विकेट से हराया।
ग्रुप डी: रुतुराज के शतक से महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर चुके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के आक्रामक शतक से महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे मध्य प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ पाटीदार (05) और रजत पाटीदार (07) के विकेट जल्दी गंवा दिए।
टीम हालांकि शुभम शर्मा (108) और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (104) के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक भंडारी की 70 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 328 रन बनाने में सफल रही। शुभम ने अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संवारा और फिर कप्तान श्रीवास्तव के साथ चौथे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शुभम ने 102 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के मारे जबकि श्रीवास्तव की 82 रन की पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। सलामी बल्लेबाजों रुतुराज (136) और यश नाहर (49) तथा राहुल त्रिपाठी (56) की बदौलत महाराष्ट्र ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 330 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का श्रेय हालांकि अंकित बावने (22 गेंद में नाबाद 24) और स्वप्निल फुल्पागर (17 गेंद में नाबाद 22) को जाता है जिन्होंने 4.3 ओवर में 32 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
ग्रुप डी के अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 21 रन से हराया जबकि केरल ने चंडीगढ़ को छह विकेट से शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह (104) और अंकित खरे (106) के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 185 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 256 रन बनाए।
उत्तराखंड की टीम इसके जवाब में रोबिन बिष्ट के नाबाद 130 और स्वप्निल सिंह के 57 रन के बावजूद पांच विकेट पर 235 रन ही बना सकी। चंडीगढ़ की टीम कप्तान और सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा के 56 रन के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन ही बना सकी।
केरल की ओर से एस जोसेफ ने 44 रन देकर तीन जबकि बासिल थंपी ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। केरल ने इसके जवाब में सचिन बेबी (59) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज रोहन कुनुमल (46) की उपयोगी पारी से 34 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
ग्रुप ई: तोमर के नाबाद शतक से राजस्थान ने पंजाब को हराया
सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के नाबाद शतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की मदद से राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में बुधवार को पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिये 220 रन के जवाब में तोमर ने 118 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर राजस्थान को एक ओवर बाकी रहते जीत दिलाई।
राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह (31) और तीसरे नंबर पर उतरे महिपाल लोमरोर (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन इसके बाद तोमर ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया । कप्तान दीपक हुड्डा 24 रन बनाकर आउट हुए। एक समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन था जिसके बाद तोमर और सलमान खान (36) ने पारी को संभाला।
दोनों ने 87 रन की साझेदारी की। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये । बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 36 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अनिकेत चौधरी और कमलेश नागरकोटी को दो दो विकेट मिले।
ग्रुप के अन्य मैचों में गोवा ने असम को पांच विकेट से हराया। असम के नौ विकेट पर 215 रन के जवाब में गोवा ने नौ गेंद बाकी रहते 219 रन बनाये। एकनाथ केरकर ने नाबाद 61 और स्नेहल कौठानकर ने 49 रन का योगदान दिया। वहीं, सेना ने रेलवे को 5 रन से मात दी। सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 254 रन जोड़े जिसमें रजत पालीवाल और देवेंदर लोचाब ने 50.50 रन बनाये। जवाब में रेलवे की टीम नौ विकेट पर 249 रन ही बना सकी। सेना के लिये पुलकित नारंग ने चार विकेट लिये।
प्लेट: त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश पर 210 रन की बड़ी जीत दर्ज की
समित गोहेल की 135 रन की शतकीय पारी से त्रिपुरा ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरूणाचल प्रदेश को 201 रन से रौंद दिया। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहेल की पारी की मदद से 50 ओवर में चार विकेट पर 336 रन बनाये जिसमें कप्तान केबी पवन ने 64 और रजत डे ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया।
गोहल ने 128 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के जमाये। उन्होंने पवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 133 रन जोड़े। फिर डे और मनीशंकर मुरासिंह (नाबाद 34) ने महज 15 गेंद में 41 रन जोड़कर बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरूणाचल प्रदेश की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये और टीम 40वें ओवर में 126 रन पर सिमट गयी।
तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर राहिल शाह ने महज 16 रन देकर चार विकेट झटके और अजय सरकार ने तीन विकेट लिये। एक अन्य मैच में कप्तान उदय कोल ने नाबाद 121 रन बनाकर मिजोरम को बिहार पर सात विकेट की जीत दिलाने में मदद की। अन्य मैचों में मणिपुर को नगालैंड ने आठ विकेट से और मेघालय ने सिक्किम को 164 रन से पराजित कर चार अंक अपनी झोली में डाले।