ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से तो खास कमाल करके सुर्खियां नहीं बटोर पा रहे हैं। वहीं वह अपनी हरकतों से इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान वह ड्रेसिंग रूम में सोते पाए गए थे। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट किया और फिर उन्हें बल्लेबाजी के लिए आना था। ऐसे में वह अचानक हड़बड़ाहट में उठे और क्रीज पर बल्लेबाजी करने गए। अब एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने ऐसा कुछ किया जिसके बाद फिर से वह चर्चा में आ गए।
दरअसल यह वाकिया पहले दिन का है जब मार्नस लाबुशेन क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद थे। उनकी आदत है वह बल्लेबाजी करते वक्त च्यूइंग गम अपने मुंह में रखकर चबाते रहते हैं। इसी कारण वह ट्रोल हो गए। उनकी बल्लेबाजी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। इसके बाद वह जब दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार होने लगे तो च्यूइंग गम उनके मुंह से जमीन पर गिर गया। उन्होंने बिना कोई संकोच करते हुए च्यूइंग गम जमीन से उठा लिया और फिर से मुंह में डाल लिया। उनकी इस हरकत को कैमरे ने कैद कर लिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का उड़ा मजाक
मार्नस लाबुशेन का इसके बाद काफी मजाक भी उड़ाया गया। सोशल मीडिया पर किसी ने उन्हें पर्यावरण का रक्षक और पार्ट टाइम क्रिकेटर कहे दिया। वहीं किसी ने तो यह कहा कि वह खाना और महंगा च्यूइंग गम बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम की वो तस्वीरें भी शेयर की जिसमें 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खिलाड़ी जूते में बियर पीते दिख रहे थे।
बल्ले से फ्लॉप शो जारी
मार्नस लाबुशेन ने लॉर्ड्स टेस्ट में 47 रन जरूर बनाए लेकिन वह अपनी पारी को अपने कद के अनुसार आगे नहीं ले जा सके। पिछले कुछ समय से उनका लगातार खराब फॉर्म जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक 2022 में लगाने के बाद से उन्होंने 18 पारियां खेली हैं जिसमें एक भी शतक नहीं आया है। इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं। यही कारण है कि उनसे टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक का ताज भी छिन गया। पिछले 10 टेस्ट मैच से वह कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। अब देखना होगा कि कब वह अपनी इन हरकतों के अलावा बल्ले से रन बनाकर सुर्खियां बटोरते हैं।