Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मार्नस लाबुशेन का डबल धमाल, सर डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में शामिल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

मार्नस लाबुशेन का डबल धमाल, सर डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में शामिल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

मार्नस लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 8 शतक लगाए हैं जिसमें से 2 दोहरे शतक हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड शानदार है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: December 01, 2022 11:34 IST
मार्नस लाबुशेन- India TV Hindi
Image Source : PTI मार्नस लाबुशेन

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। इस मैच में पहले खेलते हुए कंगारू टीम ड्राइविंग सीट पर आ गई है। दूसरे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 402 रन था। मार्नस लाबुशेन 204 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा कर लिया था। वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो मार्नस लाबुशेन के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। उनके टेस्ट करियर का यह दूसरा दोहरा शतक था।

वहीं उनके ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो वह अभी तक 29 टेस्ट मैचों की 49 पारियों में 2743 रन बना चुके हैं। यह उनके करियर का 8वां शतक रहा। अगर पर्थ में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी वह 2 मैचों की 3 पारियों में अभी तक 397 रन बना चुके हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा एक खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए कम से कम अपनी सरजमीं पर 1900 रन बनाने की बात करें तो उनका औसत दूसरा सर्वश्रेष्ठ हो चुका है। इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन टॉप पर हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में कंगारू बल्लेबाजों का बेस्ट Average

  1. सर डॉन ब्रैडमैन- 33 मैच 4322 रन (औसत: 98.22, शतक: 18)
  2. मार्नस लाबुशेन- 18 मैच 1990 रन (औसत: 68.62, शतक: 7)
  3. स्टीव स्मिथ- 44 मैच 4015 रन (औसत: 64.75, शतक: 15)
  4. माइकल क्लार्क- 53 मैच 4654 रन (औसत: 62.05, शतक: 17)
  5. माइकल हसी- 45 मैच 3794 रन (औसत: 61.19, शतक: 14)

मार्नस लाबुशेन का नाम एक और लिस्ट में शामिल हो गया है। टेस्ट क्रिकेट की कम से कम 35 पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका चौथा सर्वश्रेष्ठ औसत है। इस सूची में भी टॉप पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं जिनका औसत 103 से अधिक का है। वहीं क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर हैं इंग्लैंड के केन बैरिंग्टन और वैली हैमंड। चौथे नंबर पर हैं मार्नस लाबुशेन और 5वें स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स। खास बात यह है कि इस लिस्ट में शामिल सभी पूर्व दिग्गज हैं और लाबुशेन एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें:-

BCCI Selector: चेतन शर्मा दोबारा बनेंगे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर? इन दिग्गजों के बीच हो सकता है मुकाबला

20 साल के अफगान क्रिकेटर ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ हारकर भी जीत गई अफगानिस्तान की टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement