Top Speed T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी रोमांचक चरण में जा पहुंचा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मौजूदा टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का ही असर समान देखने को मिला है। यह टूर्नामेंट किसी एक पक्ष में भी जाता नहीं दिख रहा है। पर्थ और ब्रिसबेन के मशहूर विकेट पर गेंदबाजों को मदद मिली है तो सिडनी व एडिलेड में बल्लेबाजों का भी बोलबाला देखने को मिला है। इसी बीच एक गेंदबाज ऐसा भी रहा है जिसकी रफ्तार अभी तक बुलेट जैसी रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड की जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी स्पीड से पिच पर आग उगली है।
मार्क वुड के नाम ही मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे तेज 154.74 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट की जो टॉप-10 स्पीड वाली गेंदें रही हैं उनमें से 9 वुड ने फेंकी हैं। इस सूची में एकमात्र नाम उनके अलावा एनरिक नॉर्खिया का है। साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 154.31 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। यह अभी तक इस टूर्नामेंट की चौथी सबसे तेज गेंद है। अन्य सभी सबसे तेज गेंद मार्क वुड के नाम ही दर्ज हैं।
T20 World Cup 2022 की टॉप-10 सबसे तेज गेंद
- मार्क वुड- 154.74 बनाम न्यूजीलैंड
- मार्क वुड- 154.48 बनाम अफगानिस्तान
- मार्क वुड- 154.48 बनाम अफगानिस्तान
- एनरिक नॉर्खिया- 154.31 बनाम बांग्लादेश
- मार्क वुड- 154.07 बनाम अफगानिस्तान
- मार्क वुड- 153.31 बनाम न्यूजीलैंड
- मार्क वुड- 152.90 बनाम आयरलैंड
- मार्क वुड- 152.87 बनाम आयरलैंड
- मार्क वुड- 152.15 बनाम आयरलैंड
- मार्क वुड- 152.15 बनाम अफगानिस्तान
हालांकि, स्पीड जरूर मार्क वुड ने निकाली है लेकिन विकेट उन्हें ज्यादा नहीं मिले हैं। उन्होंने चार मैचों में अभी तक कुल 6 विकेट ही लिए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 18वें स्थान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक गुच्छों में विकेट लिए हैं। उनके नाम 4 मैचों में 10 विकेट हैं और वह टैली में चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 13 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दूसरे व तीसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी व नीदरलैंड के बास दे लीड क्रमश: 11-11 विकेट के साथ हैं, लेकिन टॉप के तीनों गेंदबाजों ने 3-3 मैच ज्यादा खेले हैं क्योंकि यह सभी सुपर 12 से पहले क्वालीफाइंग राउंड का भी हिस्सा थे।