Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी संभालेगा इस टीम की कप्तानी, मिल गई अहम जिम्मेदारी

पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी संभालेगा इस टीम की कप्तानी, मिल गई अहम जिम्मेदारी

BBL 2024-25: बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने अपने नए कप्तान के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले सीजन टीम के लिए कप्तानी की भूमिका ग्लेन मैक्सवेल संभाल रहे थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 11, 2024 8:27 IST, Updated : Dec 11, 2024 8:27 IST
Marcus Stoinis
Image Source : GETTY बीबीएल के आगामी सीजन में मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे मार्कस स्टोइनिस।

BBL 2024-25: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद क्रिकेट जगत में फैंस को किसी और टी20 लीग के शुरू होने का इंतजार रहता है तो वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग है। बीबीएल के आगामी सीजन की शुरुआत इस बार 15 दिसंबर से होगी जिसमें फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं इसको लेकर अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस को बीबीएल के इस बार होने वाले सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें वह ग्लेन मैक्सवेल की जगह पर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे।

मैक्सवेल ने पिछले सीजन के बाद छोड़ दी थी कप्तानी

मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग में पिछले सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी को ग्लेन मैक्सवेल ने संभाला था, लेकिन सीजन खत्म होने के साथ ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद अब मार्कस स्टोइनिस को इस जिम्मेदारी को फ्रेंचाइजी ने सौंपने का फैसला लिया है। साल 2022-23 में खेले गए बीबीएल के सीजन में ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने की वजह से मार्कस स्टोइनिस की जगह मेलबर्न स्टार्स ने उस समय एडम जंपा को ये जिम्मेदारी सौंपी थी। मैक्सवेल के बाद स्टोइनिस बीबीएल के इतिहास में सिर्फ दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए 100 मैच खेले हैं। पिछले साल ही स्टोइनिस ने मेलबर्न स्टार्स के साथ तीन साल का अनुबंध किया था जो साल 2026-27 के सीजन तक चलेगा।

स्टोइनिस ने भी कप्तानी मिलने पर जताई खुशी

मार्कस स्टोइनिस ने भी आगामी सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी मिलने पर अपनी खुशी को जाहिर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले सीजन मुझे मैक्सवेल की अनुपस्थिति में कुछ मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला था, लेकिन अब पूरे सीजन के लिए कप्तानी संभालना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। बता दें कि मेलबर्न स्टार्स की टीम आगामी सीजन में अपना पहला मुकाबला 15 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ एक और दमदार रिकॉर्ड बना सकते हैं ट्रेविस हेड, गाबा में करना होगा ये काम

टॉस होने से पहले ही खिलाड़ी पर ICC ने लगाया फाइन, नहीं मानी थी अंपायर की ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement